Homeपंजाबसंगरूर में बाप-बेटे की 24 घंटे में मौत: कैंसर से बुजुर्ग...

संगरूर में बाप-बेटे की 24 घंटे में मौत: कैंसर से बुजुर्ग की गई जान, अगले दिन पुत्र को लगा करंट – Sangrur News



मृतक सुखदेव सिंह और मेजर सिंह का फाइल फोटो।

पंजाब के संगरूर जिले के गांव चूरड़ कलां में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। कैंसर से पीड़ित बुजुर्ग सुखदेव सिंह की मौत के ठीक अगले दिन उनके बेटे मेजर सिंह की करंट लगने से मौत हो गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉ

.

लोगों के बैठने की व्यवस्था कर रहा था जानकारी के अनुसार मृतक के भाई जसपाल सिंह ने बताया कि सुखदेव सिंह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उनकी मौत के बाद परिवार में लोग शोक प्रकट करने आ रहे थे। मेजर सिंह लोगों के बैठने की व्यवस्था कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उन्हें बिजली का करंट लग गया।

घटना से पूरे गांव में शोक की लहर वहीं मेजर सिंह पीआरटीसी में ड्राइवर के पद पर कार्यरत थे। यह परिवार छोटे किसानों से संबंध रखता है। पुलिस ने मेजर सिंह के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। दोनों बाप-बेटे का अंतिम संस्कार रिश्तेदारों और ग्रामीणों की मौजूदगी में एक साथ किया गया। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version