Homeउत्तर प्रदेशसंतकबीर नगर में पत्नी का प्रेमी से चल रहा था: पति...

संतकबीर नगर में पत्नी का प्रेमी से चल रहा था: पति ने मंदिर में कराई दोनों की शादी, खुद संभालेगा दो बच्चों की जिम्मेदारी – Sant Kabir Nagar News


देवीलाल गुप्ता | संतकबीर नगर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पति ने कराई पत्नी की प्रेमी संग शादी।

संतकबीरनगर में एक अनोखा मामला सामने आया है। कटार जोत गांव के बबलू की शादी 2017 में गोरखपुर की राधिका से हुई थी। दोनों की शादी के बाद दो बच्चे हुए। बड़ा बेटा आर्यन 7 साल का और छोटी बेटी शिवानी 2 साल की है।

बबलू रोजी-रोटी के लिए अक्सर घर से बाहर रहता था। इस दौरान उसकी पत्नी राधिका का गांव के ही विकास नाम के युवक से प्रेम संबंध हो गया। जब बबलू को इस बारे में पता चला, तो उसने एक अनूठा फैसला लिया।

हार में माला पहने हुए युवक की पत्नी और उसका प्रेमी।

बबलू अपनी पत्नी को लेकर धनघटा तहसील पहुंचा। वहां शपथ पत्र बनवाया और फिर दानीनाथ शिव मंदिर में राधिका की विकास से शादी करवा दी। बबलू ने दोनों बच्चों की जिम्मेदारी खुद लेने का फैसला किया, ताकि राधिका को नई जिंदगी में कोई परेशानी न हो। शादी के दौरान राधिका रो रही थी। इस अनोखी शादी की चर्चा अब पूरे जिले में हो रही है। लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version