संत जेवियर्स कॉलेज के चार बैच के लगभग 12 हजार पासआउट छात्र-छात्राओं को उनकी यूजी की डिग्री नहीं मिल पाई है। ये लोग लंबे समय से अपनी डिग्री डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी के इंतजार में हैं, ताकि उन्हें डिग्री प्राप्त हो सके। लेकिन, डिग्री में रांची विश्वविद्य
.
लेकिन, प्रति कुलपति का पद पिछले डेढ़ साल से खाली है। संत जेवियर्स कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर ने बताया कि डिग्री में प्रोवीसी के हस्ताक्षर नहीं होने के कारण डिग्री डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी नहीं हो पा रहा है। लेकिन, जिन्हें जरूरत है, उन्हें कुलपति से हस्ताक्षर करवा कर डिग्री दी जा रही है। यूनिवर्सिटी से बात कर जल्द ही डिग्री डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।
इन बैच के ग्रेजुएट छात्रों को नहीं मिली है डिग्री संत जेवियर्स कॉलेज में आखरी बार 2016-19 बैच का डिग्री डिस्ट्रीब्यूशन समारोह ऑनलाइन माध्यम से हुआ था। इसके बाद के बैच के छात्रों को डिग्री नहीं मिल पाया है। यानी सत्र 2017-20, 2018-21, 2019-22, 2020-2023 के छात्रों का डिग्री डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी नहीं हो पाई है।