Homeझारखंडखड़ी टाटा मैजिक लुढ़क कर पलटी, बच्ची की मौत: गाड़ी के...

खड़ी टाटा मैजिक लुढ़क कर पलटी, बच्ची की मौत: गाड़ी के अंदर बच्चों के साथ खेल रही थी मासूम, हादसा देख पिता भी बेहोश – Gumla News


मृतक बच्ची की पहचान अनन्या मिंज के रूप में की गई।

झारखंड के गुमला में शनिवार को हुए दर्दनाक हादसे में 6 साल की एक बच्ची की मौत हो गई। बच्ची कुछ बच्चों के साथ खड़ी टाटा मैजिक में खेल रही थी। अचानक गाड़ी लुढ़कने लगी और कुछ आगे जाकर पलट गई। इस घटना में बच्ची गाड़ी के नीचे दब गई और बाकी बच्चे बाहर गिर गए। घ

.

इधर, पास में ही मौजूद पिता ने जब यह घटना देखी तो वो बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। जबकि पिता का इलाज जारी है।

अस्पताल में डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। जबकि पिता का इलाज जारी है।

माता-पिता के साथ खेत में गई थी बच्ची

मृतक बच्ची की पहचान अनन्या मिंज के रूप में की गई। वो पहली क्लास में पढ़ती थी। पिता अमित मिंज किसान हैं और उनके तीन बच्चे हैं। वहीं, ठंड की वजह से झारखंड में आठवीं तक के स्कूल बंद है। ऐसे में अनन्या अपने पिता अमित मिंज और मां के साथ खेत गई हुई थी। बच्ची के माता-पिता धान की मिसाई में लगे हुए थे।

अनन्या गांव के ही एक स्कूल में पहली क्लास में पढ़ती थी। (फाइल)

बच्चों के खेल से गाड़ी आगे लुढ़कने लगी

इसी बीच पास में खड़ी एक टाटा मैजिक में कुछ बच्चे चढ़ गए और खेलने लगे। अनन्या भी उनके साथ गाड़ी में खेलने लगी। गाड़ी ढलान पर खड़ी थी। बच्चों के गाड़ी में दौड़ने से हलचल हुई और टाटा मैजिक लुढ़कने लगी। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही टाटा मैजिक कुछ आगे जाकर पलट गई और अनन्या उसके नीचे दब गई।

अफरातफरी के माहौल में पिता-पुत्री को लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

हादसे के बाद खेत में जुटे लोग भागते हुए मौके पर पहुंचे और गाड़ी को उठाने लगे। इसी बीच अनन्या के पिता बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। अफरातफरी के इस माहौल में पिता-पुत्री को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version