Homeछत्तीसगढसंदीप हत्याकांडः सर्व आदिवासी समाज का अनिश्चिकालीन आंदोलन शुरू: सीतापुर विधायक...

संदीप हत्याकांडः सर्व आदिवासी समाज का अनिश्चिकालीन आंदोलन शुरू: सीतापुर विधायक समर्थकों के साथ पहुंचे थाने,अमरजीत बोले-रात को क्यों मृतक के घर जाते हैं विधायक – Ambikapur (Surguja) News


सीतापुर में सर्व आदिवासी समाज का प्रदर्शन

सरगुजा जिले के सीतापुर में आदिवासी युवक संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले में मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने आज से अनिश्चिकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है। संदीप लकड़ा के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका है। मामले को लेकर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो

.

सीतापुर थानाक्षेत्र में तीन माह से लापता संदीप लकड़ा की हत्या कर उसका शव मैनपाट में पानी टंकी में दफन करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। संदीप लकड़ा का शव शुक्रवार को पानी टंकी के नीचे नींव से बरामद किया था। शव का अंतिम संस्कार परिजनों ने नहीं किया है। मामले में सर्व आदिवासी समाज ने आज से सीतापुर में अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है।

तीन माह से लापता संदीप का शव मिला था दफन

मांगें पूरी होने तक चलेगा आंदोलन सर्व आदिवासी समाज द्वारा मृतक संदीप लकड़ा की पत्नी को नौकरी, दो करोड़ का मुआवजा, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी सहित आठ सूत्रीय मांगे रखीं हैं। धरने में वक्ताओं ने कहा कि मांगें पूरी नहीं होते तक न तो संदीप लकड़ा के शव का अंतिम संस्कार होगा और न धरना प्रदर्शन रुकेगा। धरने में मृतक की पत्नी सलीमा लकड़ा सहित सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

समर्थकों के साथ थाने पहुंचे विधायक टोप्पो

समर्थकों के साथ थाने पहुंचे विधायक मामले में प्रगति की जानकारी लेने सैकड़ों समर्थकों के साथ विधायक रामकुमार टोप्पो सीतापुर थाने पहुंचे। उन्होंने थाने में एसडीएम रवि राही एवं एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान विधायक ने संदीप हत्याकांड की जांच में हुई प्रगति के संबंध में काफी देर तक चर्चा की।

भाजपा के पदाधिकारियों ने इस घटना की जांच में पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े किए। अधिकारियों ने बताया कि कई बार अनुरोध के बाद भी परिजन संदीप के शव का अंतिम संस्कार नहीं कर रहे हैं।

अमरजीत भगत ने विधायक टोप्पो पर साधा निशाना

विधायक पर हमलावर अमरजीत संदीप हत्याकांड को लेकर विधायक रामकुमार टोप्पो एवं पूर्व मंत्री अमरजीत भगत आमने-सामने हैं। रामकुमार टोप्पो ने कांग्रेसियों पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है। इधर अमरजीत भगत ने कहा कि विधायक रात को क्यों मृतक के घर जाते हैं। रात को सोने का समय होता है। वे क्या करते हैं। विधायक दिन के उजाले में मृतक के घर क्यों नहीं जाते।

सिंहदेव बोले-पुलिस की लापरवाही पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि मामले में पुलिस ने लापरवाही की है। मामले में शिकायत मिलने के तत्काल बाद पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई, जिसके कारण यह परिस्थिति बनी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version