सनी गुप्ता, संभल3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
संभल में रंगाई-पुताई का काम पूरा।
संभल की विवादित जामा मस्जिद में एएसआई की देखरेख में रंगाई-पुताई का काम लगभग पूरा हो गया है। हाईकोर्ट के आदेश पर छह दिन में यह कार्य किया गया। मुख्य द्वार और गुंबद को छोड़कर बाकी हिस्सों में सफेदी कर दी गई है।
हाईकोर्ट के न्यायाधीश रोहित रंजन अग्रवाल ने 12 मार्च को एक सप्ताह में सफेदी करने के निर्देश दिए थे। इंतजामिया कमेटी को इस काम का खर्च एएसआई को देना है। 13 मार्च को एएसआई की दो सदस्यीय टीम ने स्थल का निरीक्षण किया था।
संभल की जामा मस्जिद।
इंतजामिया कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट ने कहा कि उन्हें सफेदी से कोई एतराज नहीं है। एएसआई ने बचे हुए काम के लिए हाईकोर्ट में दो-तीन दिन का अतिरिक्त समय मांगा है।
हिंदू पक्ष ने इस कार्य का विरोध किया है। हरिहर मंदिर के पक्षकार महंत बाल योगी दीनानाथ ने डीएम-एसपी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यह किसी एक समुदाय की इमारत नहीं है। यह भारतीय पुरातत्व विभाग की संरक्षित इमारत है और हिंदू समुदाय का भी इस पर अधिकार है।
वर्तमान में मस्जिद लाइटों की रोशनी से जगमगा रही है। ठेकेदारों के अनुसार उन्हें केवल सफेदी करने के निर्देश मिले थे। हरे और सुनहरे रंग को यथावत रखा गया है।