Homeबिहारसड़क हादसे में घायल किशोर की मौत: औरंगाबाद में गुस्साए परिजनों...

सड़क हादसे में घायल किशोर की मौत: औरंगाबाद में गुस्साए परिजनों ने किया सड़क जाम, मौके पर DSP सहित अन्य अधिकारी पहुंचे – Aurangabad (Bihar) News


औरंगाबाद के देव में सड़क दुर्घटना में घायल किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों और गुस्साए ग्रामीणों ने देव मोड़ के मुख्य पथ के बहुआरा मोड़ पर शव को रखकर सड़क जामकर बाइक सवार चालक के खिलाफ गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग को लेकर जाम कर दिया। सड़क जा

.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस।

देव थाना क्षेत्र के बहुआरा रोड के राजा जगन्नाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास निवासी किशोर मिस्त्री ने देव बिजली ऑफिस के पास एक नए मकान बनाए थे। शुक्रवार को किशोर मिस्त्री का बड़ा बेटा प्रियांशु कुमार(17) नवनिर्मित मकान में दीपक जलाने साइकिल से जा रहा था। इस बीच तेज रफ्तार से आ रही बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान बनारस में मौत हो गई।

मौत के बाद परिजनों ने बहुआरा मोड़ के पास शव रख मुआवजा की मांग करते हुए और बाइक सवार की गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव सहयोग की बात कही।

देव थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। अभियुक्त की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी। देव अंचलाधिकारी दीपक कुमार ने इस मामले में सरकारी नियमानुसार पीड़ित परिवार को 5 लाख मुआवजा राशि देने की बात कही। उन्होंने कहा कि RTO(परिवहन विभाग) के पास आवेदन देते ही जल्द से जल्द कागजी प्रक्रिया पूरी होने पर सहायता राशि पीड़ित परिवार को बैंक अकाउंट में दी जाएगी।

सड़क जाम के दौरान ग्रामीण और परिजन।

औरंगाबाद सदर डीएसपी 2 अमित कुमार ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस मौके पर पीड़ित परिवार को समाजसेवी सह भाजपा नेता आलोक सिंह, नगर अध्यक्ष पिंटू कुमार साहिल, उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, टी पी सहित अन्य समाजसेवियों ने पहुंचकर इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार को संतान दिया और हर संभव मदद करने की आश्वासन दिया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version