छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से शिक्षिका की मौत हो गई। वहीं हादसे में स्कूल की एक महिला कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुई है। बताया जा रहा है दोनों स्कूटी में सवार होकर स्कूल से लौट रहे थे, तभी यह घटना हुई।
.
मामला दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र का है। मोहला-मानपुर नेशनल हाईवे-930 पर ग्राम हितकसा के पास शनिवार (22 मार्च) को हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, टीचर रोजाना कार से आती थी लेकिन घटना वाले दिन स्कूटी से आई थी।
घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया। संजीवनी 108 से पहले घायल मथुरा मंडावी को शासकीय अस्पताल चिखलाकसा ले जाया गया, लेकिन उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर कर दिया गया।
मृतक शिक्षिका बरखा वासनिक (35) शेरपार हाईस्कूल की टीचर थी। वहीं गंभीर रूप से घायल मथुरा मण्डावी (33) भृत्य थी। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
स्कूल से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, बरखा वासनिक और मथुरा मंडावी स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूटी से मानपुर चौक की ओर से दुर्ग जा रही थीं। इसी दौरान हितकसा के पास अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में शिक्षिका बरखा वासनिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मथुरा मण्डावी को गंभीर चोटें आईं।
दुर्ग के शंकर नगर की रहने वाली थी शिक्षिका
बरखा वासनिक दुर्ग के शंकर नगर में अपने मायके में दो बच्चों (7 साल की बेटी और 6 साल के बेटे) के साथ रहती थीं। उनके पति शिशुपाल वासनिक बिजली विभाग में कार्यरत हैं और भिलाई के राधिका नगर में रहते हैं।
बताया जा रहा है कि पिछले 7-8 सालों से दोनों अलग रह रहे थे। वहीं, पीछे बैठी भृत्य मथुरा मंडावी परसोदा (झलमला) की रहने वाली है। दोनों साथ मे ही आना-जाना करते थे।
रोज कार से आती थी, घटना वाले दिन स्कूटी ले आई
दल्लीराजहरा टीआई टीएस पट्टावी ने बताया कि यह हादसा शनिवार शाम की है। शिक्षिका और भृत्य शेरपार हाईस्कूल में पदस्थ थीं। हादसे के बाद शिक्षिका के शव को मर्च्युरी में रखा गया था और रविवार सुबह 11 बजे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
परिजनों का कहना है कि मृतका रोज कार से स्कूल जाती थी, लेकिन घटना वाले दिन स्कूटी से गई थी। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।