जिले के मुंगावली में बीती शाम एक 55 वर्षीय बुजुर्ग को सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी थी, जिस कारण उसकी मौत हो गई। इस मामले में बाइक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर शनिवार को परिवार के लोग मुंगावली चंदेरी रोड स्थित सिविल अस्पताल क
.
मृतक के बेटे ने पुलिस को थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम के समय वह अपने पिता दिसम्बर वंशकार के साथ चाचा के घर जा रहा थे। जैसे ही कुछ आगे पहुंचे तो सामने से आ रहे बाइक चालक ने टक्कर मार दी। बाइक पीयूष चिढ़ार निवासी ढूढेर चला रहा था। बेटा अपने पिता को उपचार हेतु अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ नामजद एफआईआर करने की मांग को लेकर परिवार के लोग नेशनल हाईवे पर बैठ गए और लगभग अधिक घंटे तक चक्काजाम रहा। जानकारी लगने के बाद थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों से बात की जिसके बाद परिवार के लोग मान गए और सड़क से हट गए। इसके बाद मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया