Homeमध्य प्रदेशसदस्यों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, सीईओ ने छोड़ी बैठक: अमरपाटन...

सदस्यों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, सीईओ ने छोड़ी बैठक: अमरपाटन जनपद पंचायत की बैठक में हंगामा – Satna News


अमरपाटन जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में हंगामा।

अमरपाटन जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में शुक्रवार को जमकर हंगामा हो गया। दरअसल बैठक में अध्यक्ष ममता पांडेय और सदस्यों ने सीईओ ओपी अस्थाना पर देरी से आने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर दी। जिससे नाराज होकर सीईओ बैठक छोड़कर बाहर चले गए।

.

बैठक में सीईओ के जवाब से नाराज होकर सभी जनपद सदस्यों ने उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। सदस्यों का आरोप है कि सीईओ महिला सदस्यों और अध्यक्ष के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। इसके बाद सदस्यों ने सीईओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। नाराज सदस्य शिकायत के लिए मैहर स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचे।

अध्यक्ष और जनपद सदस्य सीईओ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए।

देरी से आने का कारण पूछने पर भड़के सीईओ – अध्यक्ष

अध्यक्ष माया पांडेय के अनुसार सीईओ ओपी अस्थाना बैठक में देरी से पहुंचे, जिसपर सदस्यों ने उनसे देरी से आने का कारण पूछा तो वे भड़क गए और बैठक छोड़कर बाहर चले गए।

बैठक में सदस्यों की जगह पति मौजूद- सीईओ

वहीं सीईओ अस्थाना का कहना है कि बैठक में जनपद सदस्यों की जगह उनके पति मौजूद थे, जो नियम के खिलाफ है। मैंने उन्हें बैठक से बाहर जाने के लिए कहा जिस पर वे नाराज हो गए और मेरे साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। जिसके कारण मुझे बैठक छोड़नी पड़ी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version