लोकसभा में अपनी बात रखतीं सांसद शांभवी।
समस्तीपुर की सांसद शांभवी ने लोकसभा में समस्तीपुर जंक्शन का नाम बदलकर भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर रखने की मांग रखी है। लोकसभा में रेलवे के मुद्दे उठाते हुए उन्होंने कहा कि समस्तीपुर जंक्शन से बड़े स्टेशनों के लिए सीधी ट्रेन सेवा की मांग
.
उन्होंने कहा कि मंडल का मुख्यालय होने के बावजूद यहां से बड़े स्टेशनों के लिए सीधी ट्रेन सेवा नहीं है। पहले ट्रेन परिचालन के लिए वॉशिंग फिट नहीं होने का हवाला दिया जाता था, लेकिन अब समस्तीपुर में वॉशिंग फिट उपलब्ध है। इसलिए समस्तीपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाना चाहिए।
कोई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन समस्तीपुर से चले ताकि समस्तीपुर के लोग कम समय में दिल्ली पहुंच जाए। अभी जितनी भी ट्रेनें चलती हैं वो 20 से 22 घंटे में दिल्ली पहुंचती है। समस्तीपुर से बड़ी संख्या में लोग एम्स में उपचार करने के लिए जाते हैं। युवा पढ़ाई-लिखाई के लिए दिल्ली जाते हैं। उन्हें अधिक समय सफर में काटना पड़ता है।
समस्तीपुर की सांसद शांभवी।
लंबित योजनाओं को पूरा करने की मांग
लोकसभा में सांसद शांभवी ने मुक्तापुर से कुशेश्वरस्थान नई रेल लाइन बनाने की भी मांग रखी। इसके अलावा उन्होंने समस्तीपुर, कर्पूरी ग्राम, ताजपुर के रास्ते महुआ तक रेलवे लाइन बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इसके लिए सर्वे का कार्य बहुत पहले पूरा हो चुका है। इसलिए इस रेल परियोजना को योजना में शामिल किया जाए।
समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड का दोहरीकरण हो
लोकसभा में सांसद शांभवी ने समस्तीपुर से खगड़िया रेलखंड का दोहरी करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि इस खंड पर ट्रेनों की संख्या बढ़ गई है। जिससे ट्रेन लेट हो रही है। दोहरीकरण से इस इलाके के लोगों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि पूर्व रेल मंत्री रामविलास पासवान ने खगड़िया-कुशेश्वर रेल परियोजना की शुरुआत कराई थी। यह परियोजना लंबे समय से लंबित है। इस परियोजना को भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए। बिथान तक रेलवे लाइन बन चुकी है। इसलिए बिथान से पटना के लिए भी ट्रेन सेवा शुरू की जाए। समस्तीपुर रेलवे यांत्रिक कारखाना का विस्तार किया जाय।