Homeबिहारसमस्तीपुर में दो बाइक की टक्कर में 3 घायल: हालत गंभीर...

समस्तीपुर में दो बाइक की टक्कर में 3 घायल: हालत गंभीर होने पर पटना रेफर, दुर्घटनाग्रस्त बाइक जब्त; आवेदन मिलने पर कार्रवाई – Samastipur News


जख्मी युवक का सदर अस्पताल में जारी उपचार।

समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र के समस्तीपुर- खानपुर पथ के रामनगर गांव के पास बुधवार को दो बाइकों के बीच हुई भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी लोगों की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के मनियारपुर गांव के मनीष कुमार, मालीपुर के म

.

घटना के संबंध में बताया गया है कि मनीष कुमार और महेश्वर राय एक ही बाइक पर सवार होकर वारिस नगर से समस्तीपुर की ओर आ रहे थे। जबकि राजा बाबू समस्तीपुर से वारिसनगर की ओर जा रहे थे। इसी बीच रामनगर गांव के पास दोनों बाइक सवार संतुलित हो गए और दोनों की बाइक आपस में टकरा गई।

इस घटना में दोनों बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दुर्घटना के बाद जुटे आसपास के लोगों ने तीनों को उठाकर सदर अस्पताल लाया जहां तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने डीएमसी दरभंगा रेफर कर दिया गया है। उधर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर ली है।

जख्मी का जारी उपचार।

पुलिस पदाधिकारी ने क्या कहा

मथुरापुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया है कि दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों के जख्मी होने की सूचना मिली है। परिवार के लोग उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए हैं। घटना को लेकर अभी किसी भी पक्ष से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है ।आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version