मनरेगा योजना से बनाए गए खेल मैदान में आनंद लेते बच्चे।
समस्तीपुर जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार शाम वारिसनगर प्रखंड के पूर्णाही पंचायत में 50 लाख से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। जिन योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन हुई है उसमें वार्ड 6 में 14 लाख 99 हजार 900 की लागत से प्राथमि
.
मंत्री का किया गया स्वागत
नीतीश के कार्यकाल में हर तरफ हो रहा विकास
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में हर तरफ विकास हो रहा है। हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके बाद कुशेश्वर उच्च विद्यालय में बाउंड्री वॉल और मनरेगा योजना से बने खेल मैदान का उद्घाटन किया। विद्यालय के बाहर पंचम राज्य वित्त से बनी पीसीसी सड़क का लोकार्पण किया। वार्ड 6 में प्राथमिक विद्यालय की नींव रखी। पंचायत भवन का उद्घाटन किया। स्वच्छता और जीविका के विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण भी किया। विद्यालय के बच्चों ने खेल प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा दिखाई। शिक्षकों और छात्रों ने मंत्री का भव्य स्वागत किया। इधर विद्यालय परिवार की ओर से मंत्री का स्वागत मिथिला परंपरा के अनुसार किया गया । सम्मान समारोह उपरांत लोगों को मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा की लोगो के पास क्या-क्या है क्या-क्या सरकार की ओर से सुविधा मिली है। उसका सर्वेक्षण हो रहा है अभी कागज पर हमने देखा है उसमें जितनी बिंदु पर सर्वेक्षण है।
सर्वेक्षण के बिंदु 18 हैं और 18 विंदु मे जो आवेदन है जो सर्वेक्षण किया है इसमें एक ही चीज नही है सब कुछ उनके पास है। जो कुछ भी उपलब्धि है वह माननीय नीतीश कुमार जी के 20 सालों की उपलब्धि है । आप सोच सकते हैं 20 साल पहले बिहार कहां था, 20 साल के बाद बिहार कहां है। हम लोग सिर्फ एक बार सोचेंगे हमारे नौजवान है जिनकी उम्र 20 साल है 25 साल है उनको मालूम नहीं है कि 2005 से पहले बिहार क्या था। जिनकी उम्र 35 साल 40 साल 50 साल 7 0 साल 100 साल है उनको बिहार के बारे में जरूर मालूम है। एक बार अपने बच्चों को जरूर बताइएगा। 2005 से पहले बिहार कैसा था। 2005 के बाद बिहार कैसा बना ।