मारवाड़ी युवा मंच, उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन बृज की रसोई, सीतापुर रोड, लखनऊ में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शिरकत की और मंच क
.
प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती नेहा अग्रवाल, निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष नवीन पड़लीवाल, प्रांतीय कोषाध्यक्ष गौरव करौंडिया, राष्ट्रीय पदाधिकारी निकुंज केडिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष पीयूष सिंघल और नीलेश अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
संगठन के विकास और समाज सेवा पर जोर
अपने संबोधन में डॉ. दिनेश शर्मा ने मारवाड़ी युवा मंच के समाज सेवा कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि संस्था समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। उन्होंने संगठन के सदस्यों को युवा शक्ति के माध्यम से सामाजिक कार्यों को और अधिक सशक्त बनाने का आह्वान किया।
मारवाड़ी युवा मंच का योगदान
मारवाड़ी युवा मंच वर्षों से सामाजिक सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और जरूरतमंदों की सहायता के लिए कार्यरत है। संगठन द्वारा विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाज को सहयोग प्रदान किया जाता है।
अधिवेशन का सफल आयोजन
कार्यक्रम के अंत में संगठन के पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि आने वाले समय में सेवा कार्यों का और अधिक विस्तार किया जाएगा। अधिवेशन में बड़ी संख्या में सदस्यों और समाजसेवियों ने भाग लिया, जिससे कार्यक्रम को भव्यता मिली।