- Hindi News
- Career
- Bank Of Baroda Recruits 1267 Posts; Last Date Of Application Extended, Apply Now Till 27 January
12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। इस भर्ती के तहत 1200 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। अब उम्मीदवार 27 जनवरी तक ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
उम्मीदवारों की नियुक्ति बैंक ऑफ बड़ौदा की विभिन्न शाखाओं में एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर, एग्रीकल्चर मार्केटिंग मैनेजर, ऑफिसर सिक्योरिटी एनालिस्ट, डेवलपर सहित अन्य पदों पर होगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- पद के अनुसार ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री, MBA / PGDM, CA/CFA/CMA की डिग्री।
- बीई, बीटेक की डिग्री।
एज लिमिट :
- 24 – 34 वर्ष
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- ऑनलाइन परीक्षा
- ग्रुप डिस्कशन
- पर्सनल इंटरव्यू
फीस :
- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 600 रुपए
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी, महिला : 100 रुपए
सैलरी :
पद के अनुसार 67160 – 135020 रुपए प्रतिमाह
एग्जाम पैटर्न :
- रीजनिंग के 25 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 25 मार्क्स के होंगे।
- इंग्लिश लैंग्वेज के 25 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 25 मार्क्स के होंगे।
- क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 25 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 25 मार्क्स के होंगे।
- प्रोफेशनल नॉलेज के 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। ये 150 मार्क्स के होंगे।
- इस पेपर को हल करने के लिए 150 मिनट का समय मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाएं।
- होम पेज पर, ‘Careers’ टैब पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर ‘Current openings’ टैब पर क्लिक करें।
- ‘Recruitment of professionals on a regular basis on various departments’ लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें।
- फीस का भुगतान करें।
- फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।
ऑनलाइन आवेदन लिंक
ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
आवेदन की तारीख बढ़ने का नया नोटिफिकेशन
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें
यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में 228 वैकेंसी; 10वीं पास को मौका, रिजर्व कैटेगरी को उम्र में छूट
यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) में अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 2 फरवरी तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
KVS में टीजीटी सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती; एज लिमिट 40 वर्ष, एग्जाम और इंटरव्यू से सिलेक्शन
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने प्राइमरी टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mashrak.kvs.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 22 जनवरी तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें