Homeमध्य प्रदेशनर्मदापुरम में दैनिक भास्कर काइट फेस्टिवल आज: केदारनाथ सिटी में बच्चे-युवा...

नर्मदापुरम में दैनिक भास्कर काइट फेस्टिवल आज: केदारनाथ सिटी में बच्चे-युवा उड़ाएंगे पतंग; लायंस क्लब बांटेगा थैले – narmadapuram (hoshangabad) News



नर्मदापुरम में रविवार को कुलामढ़ी रोड स्थित केदारनाथ मेगा सिटी में पतंग महोत्सव (काइट फेस्टिवल) होगा। नर्मदापुरम वासी इस पतंग महोत्सव का आनंद उठाएंगे। दैनिक भास्कर और मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा के संयुक्त तत्वावधान में फेस्टिवल होगा।

.

पतंग महोत्सव में आने वाले लोगों को लायंस क्लब आयुष निशुल्क थैले बांटेंगे। दैनिक भास्कर के इस अनूठे आयोजन में आयुष लायंस क्लब नर्मदापुरम, सोपास नर्मदापुरम, रोटरी क्लब रॉयल, बिल्डर्स एसोसिएशन एवं जिला अधिवक्ता संघ की भी भागीदारी रहेगी।

बता दें कि दैनिक भास्कर अपने सामाजिक सरोकार एवं लाखों सुधि पाठकों के लिए समय-समय पर पठनीय एवं संग्रहणीय सामग्री का प्रकाशन के साथ-साथ समाज में जन जागृति लाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है।

इसी के तहत मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में दैनिक भास्कर, केदारनाथजी मेगासिटी के साथ काइट फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है। अपनी पतंग बुक कराने के लिए 9826115789 पर नाम व पता वाट्सअप करें। अधिक जानकारी के लिए 8057279878 पर संपर्क करें।

गजक, कचौरी और भल्ले का भी मिलेगा स्वाद

पतंग महोत्सव रविवार को को सुबह 11 बजे केदारनाथजी मेगा सिटी में होगा। कार्यक्रम में राजस्थान मिष्ठान भंडार की कचौरी और गजक, दादी की रसोई की फुल्की और भल्ले का स्वाद भी मिलेगा। आकर्षक पतंग लेकर आने वालों के लिए विशेष पुरस्कार रखा गया है। पतंगबाजी में शामिल होने वाले 15 साल से छोटे-बच्चों को अपने माता-पिता को साथ लाना अनिवार्य है।

फेस्टिवल के लिए जरूरी बातें

  • आकर्षक पतंग लेकर आने वालों को मिलेगा विशेष पुरस्कार।
  • सुबह 11 बजे से आयोजित होगा पतंग महोत्सव।
  • 15 साल से छोटे बच्चों को माता-पिता को साथ लाना होगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version