कोलकाता नाइट राइडर्स
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2025 में खेले गए मुकाबले को 80 रनों से अपने नाम करने के साथ इस सीजन अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। इस मैच में केकेआर की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रनों का स्कोर बनाया। केकेआर की बल्लेबाजी में वेंकटेश अय्यर ने 60 रनों की अहम आक्रामक पारी खेली। वहीं इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 16.4 ओवर्स में 120 रन बनाकर सिमट गई। केकेआर की तरफ से गेंदबाजी में वैभव अरोड़ा ने सभी को प्रभावित किया।
केकेआर ने हैदराबाद को जल्दी-जल्दी दिए शुरुआती झटके
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 201 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले ओवर से विकेट गंवाना शुरू कर दिया जिसमें ट्रेविस हेड को वैभव अरोड़ा ने पारी शुरू होने के साथ 4 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। अभिषेक शर्मा 2 के निजी स्कोर पर हर्षित राणा का शिकार बने तो वहीं ईशान किशन भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। पहले 6 ओवर्स में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जहां सिर्फ 33 रन बनाने में कामयाब हुई तो वहीं उसने तीन विकेट भी गंवा दिए। नितीश रेड्डी और कामेंदु मेंडिस ने मिलकर सनराइजर्स हैदराबाद की पारी को संभालने का प्रयास किया लेकिन रेड्डी 19 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं मेंडिस ने 27 रनों की पारी खेली।
हेनरिक क्लासेन ने एक छोर से सनराइजर्स हैदराबाद की पारी को आगे बढ़ाया लेकिन दूसरी तरफ से लगातार गिर रहे विकेट और रन गति के बढ़ते दबाव के चलते वह भी सिर्फ 33 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। केकेआर के लिए इस मैच में गेंद से वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती का कमाल देखने को मिला जिसमें दोनों ने तीन-तीन विकेट हासिल किए तो वहीं आंद्र रसेल 2 विकेट लेने में कामयाब रहे।
वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी ने बल्ले से दिखाया कमाल
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाफ इस मैच में केकेआर की बल्लेबाजी को लेकर बात की जाए तो उसमें वेंकटेश अय्यर और युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी का कमाल देखने को मिला जिसमें वेंकटेश ने 29 गेंदों में तीन छक्के और 7 चौकों की मदद से 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं इसके अलावा अंगकृष रघुवंशी के बल्ले से भी 50 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली। हैदराबाद के लिए मैच में गेंद से शमी, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, जीशान अंसारी और कामेंदु मेंडिस ने 1-1 विकेट हासिल किया।
ये भी पढ़ें
हैदराबाद की हार के एक नहीं तीन खलनायक, एक ही मैच में टीम की खटिया हो गई खड़ी
LSG vs MI: नवाबों के शहर में क्या दिखेगा बल्लेबाजों का भौकाल या गेंदबाज पड़ेंगे भारी, जानें पूरी Pitch रिपोर्ट
Latest Cricket News