मधुबनी में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। निर्वाचन आयोग के नियमानुसार प्रत्येक माह ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था की जांच अनिवार्य है।
.
डीएम वर्मा ने इस दौरान ईवीएम से संबंधित सभी सुरक्षा मानकों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने वीवीपैट गोदाम की सुरक्षा व्यवस्था का भी बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के बाद डीएम ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा।
इस महत्वपूर्ण निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार और एसडीसी बालेंदु पांडे भी उपस्थित रहे।