Homeराज्य-शहरसांसद कंगना ने कांग्रेस मंत्री विक्रमादित्य पर साधा निशाना: मंडी में...

सांसद कंगना ने कांग्रेस मंत्री विक्रमादित्य पर साधा निशाना: मंडी में बोलीं- राजा बाबू हार स्वीकार नहीं कर पा रहे, क​​​​​​​र्ज में प्रदेश – Mandi (Himachal Pradesh) News



बल्ह विधानसभा क्षेत्र में संबोधित करते हुए सांसद कंगना रनौत।

मंडी की सांसद कंगना रनौत ने मंगलवार को बल्ह विधानसभा क्षेत्र के नेरचौक में सक्रिय सदस्य सम्मेलन में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर जमकर निशाना साधा।

.

कंगना ने कहा कि विक्रमादित्य रोज प्रेस को बुलाकर कहते हैं कि एमपी दिखाई नहीं देतीं। लेकिन मैं रोज संसद जाती हूं। उन्होंने कहा कि राजा बाबू अपनी हार स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। लोगों द्वारा नकारे जाने से वे सदमे में हैं।

घर का बिजली बिल एक लाख रुपए आया

सांसद ने प्रदेश की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि कहीं समोसे पर एजेंसियां काम कर रही हैं तो कहीं प्रदेश कर्ज में डूब रहा है। उन्होंने बताया कि उनके मनाली स्थित घर का बिजली बिल एक लाख रुपए आया है, जबकि वह वहां रहती भी नहीं हैं।

पीएम मोदी के विकसित भारत के विजन की सराहना

कार्यक्रम में कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले लोगों में राजनीति के प्रति रुचि नहीं थी। मोदी लहर ने देश को नई दिशा दी है। सांसद ने बल्ह एयरपोर्ट और जिले में केंद्रीय विद्यालय के लिए दिल्ली में पैरवी करने की बात कही।

उन्होंने लोगों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में विधायक इंद्र सिंह गांधी समेत भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने सांसद का स्वागत किया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version