Homeछत्तीसगढसांसद भोजराज नाग पर FIR की मांग: भानुप्रतापपुर में जाम को...

सांसद भोजराज नाग पर FIR की मांग: भानुप्रतापपुर में जाम को लेकर TI से की थी बदसलूकी, पुलिस परिवार ने दी आंदोलन की चेतावनी – Kanker News


कांकेर में सांसद भोजराज नाग और भानुप्रतापपुर के टीआई रामेश्वर देशमुख के बीच तनातनी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना के विरोध में पुलिस परिवार ने सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।

.

संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष उज्जवल दीवान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस परिवार के सदस्य बुधवार को थाने पहुंचे। उन्होंने सांसद से माफी मांगने की मांग की है।

थाने के बाहर बैठे पुलिस परिवार।

सड़कों पर आंदोलन की चेतावनी

पुलिस परिवार ने चेतावनी दी है कि यदि सांसद माफी नहीं मांगते हैं, तो आचार संहिता समाप्त होते ही वे सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

ये है पूरा मामला

घटना 9 फरवरी की है, जब भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ मार्ग पर लगे जाम के कारण सांसद भोजराज नाग ने टीआई रामेश्वर देशमुख पर बीच सड़क पर अभद्र व्यवहार किया और अवैध वसूली का आरोप लगाया था।

भाजपा के रोड शो के कारण यातायात प्रभावित

दरअसल, रविवार को भानुप्रतापपुर में बड़ी गाड़ियों की नो एंट्री का नियम है, साथ ही चुनाव के अंतिम दिन कांग्रेस और भाजपा के रोड शो के कारण यातायात प्रभावित हुआ था।

घटना पर लोगों में आक्रोश

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें सांसद के विवादास्पद बयान और व्यवहार को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version