भोपाल के साकेत नगर स्थित श्री गुरु तेग बहादुर साहिब गुरुद्वारे में कल सुबह होली के पावन पर्व पर महिला सत्संग का आयोजन किया जाएगा। गुरुद्वारे के मुख्य सेवादार हरदीप सिंह सैनी और सचिव भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:30 बजे से होगी।
.
इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए कीर्तन दरबार का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें संगत गुरबाणी का आनंद ले सकेगी। सत्संग और कीर्तन के पश्चात गुरु का लंगर वितरित किया जाएगा। गुरु नानक देव जी के उपदेशों के अनुरूप, साकेत नगर गुरुद्वारे में पिछले 13 वर्षों से निःस्वार्थ रूप से लंगर सेवा चल रही है।
गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस पवित्र आयोजन में शामिल होकर अरदास और सेवा में भाग लें।