प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे मंत्री।
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को सिंगरौली के बैढ़न में जुड़वा तालाब पर स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि जुड़वा तालाब का नामकरण महाराणा प्रताप के नाम पर किया जाएगा। मंत्री ने महापौर को
.
कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजयवर्गीय ने महाराणा प्रताप की वीरता का स्मरण करते हुए कहा कि उनके कारण ही सनातन धर्म सुरक्षित रहा। उन्होंने कभी भी मुगलों के सामने समर्पण नहीं किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय।
इसके पश्चात मंत्री बैढ़न के रामलीला मैदान पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने पारंपरिक अखाड़ों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि असली पहलवान अखाड़ों से ही निकलते हैं। उन्होंने जिला कलेक्टर को सिंगरौली के सभी अखाड़ों का विकास करने की योजना बनाने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में सीधी-सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
दंगल प्रतियोगिता में कुश्ती लड़ते पहलवान।