Last Updated:
Aaj Ka Singh Rashifal: सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है. कार्य क्षेत्र व सेहत के मामले में सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है. आर्थिक मामलों में भी सतर्क रहें. लेकिन छात्रों के लिए शुभ …और पढ़ें
सिंह राशिफल
हाइलाइट्स
- सिंह राशि वालों को सेहत का ध्यान रखना जरूरी
- छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है
- कार्य क्षेत्र में सतर्कता बरतें और खुद की तारीफ से बचें
आज का राशिफल. ग्रहों की चाल और स्थित हमेशा बदलते रहती है. जिसका प्रभाव हमारे जीवन पर भी पड़ता है. ऐसे में सिंह राशि वालों के लिए ग्रहों की चाल आज के दिन बेहद खास है. इन्हें किसी भी कार्य में सफलता मिलेगी, लेकिन कुछ मामलों में सावधानी बरतने की भी जरूरत है.
पलामू जिले के मेदिनीनगर चर्च रोड के रहने वाले ज्योतिष आचार्य संकेत श्रवण ने लोकल18 को बताया कि आज का दिन इनके लिए लव लाइफ में मामले में शुभ रहेगा. लेकिन स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ेगा. ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है. छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है.
करियर
करियर के लिहाज से आज का दिन बहुत अच्छा नहीं रहेगा. लिहाजा काम के क्षेत्र में आपको सतर्कता बरतने की जरूरत है. उच्च अधियारियों से समन्वय बनाकर कार्य करें. अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने की कोशिश ना करें. वरना इसका गलत असर पड़ सकता है.
लव लाइफ
आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लव लाइफ के लिहाज से बेहद खास होने वाला है. खास तौर पर पुराने बिछड़े प्रेमी से मुलाकात हो सकती है. आज का दिन प्यार के मामले में बेहद अहम होने वाला है. अपने प्रियतम के साथ यादगार पल बीताने का मौका मिलेगा.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से देखें तो जातकों के लिए नकारात्मक भरा रहेगा. आज के दिन सिंह राशि के लोगों को अपने सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है. इसके अलावा अपने संतान पर विशेष ध्यान रखें. उनके गलत संगत में जाने की आशंका है.
आर्थिक स्थिति
आर्थिक स्थिति के मामले में सिंह राशि के जातकों का दिन आज का सावधानी बरतने की जरूरत है. आज के दिन आय कम व व्यय ज्यादा होने के योग बन रहे हैं. ऐसे में पैसे खर्च करने में सावधानी बरतें. वहीं किसी को खर्च देने से बचने का प्रयास करें.
शिक्षा
शिक्षा के मामले में आज का दिन शुभ है. विद्यार्थियों को सफलता मिलने की संभावना है. इसके लिए सिंह राशि के जातकों को आज पूरी तरह से कॉन्फिडेंस के साथ काम करने की जरूरत है. आज के दिन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है. इसलिए छात्रों के लिए आज का दिन बेहद अच्छा रहेगा.