Homeउत्तर प्रदेशसिगरेट पीने के विवाद में हुई थी युवक की हत्या: दोस्तों...

सिगरेट पीने के विवाद में हुई थी युवक की हत्या: दोस्तों ने वारदात को दिया था अंजाम, मुख्य आरोपी पकड़ा गया – Meerut News


मेरठ8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की जन्मदिन पर हुई हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि गोकलपुर निवासी मनीष की हत्या सिगरेट पीने के विवाद में की गई थी।

पुलिस के अनुसार, 27 जनवरी को मनीष ने हर्ष और दीपांशु को सिगरेट पीने को लेकर पीटा था। इसी रंजिश में शिवम, दीपू, हर्ष और एक अन्य साथी ने मनीष की हत्या की योजना बनाई। आरोपियों को 23 मार्च को मनीष के जन्मदिन की जानकारी मिली। चारों आरोपी उसकी जन्मदिन पार्टी में पहुंचे।

मनीष पार्टी के बाद घर चला गया था। इस पर आरोपी उसके घर पहुंचे और घर के सामने गोली मार दी। उपचार के दौरान मनीष की मृत्यु हो गई। मृतक के पिता ओमप्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

सोमवार देर रात मुख्य आरोपी शिवम से पुलिस की मुठभेड़ हुई। मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाते समय उसने दरोगा की पिस्तौल छीनकर भागने का प्रयास किया। मुठभेड़ में शिवम घायल हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

एसपी देहात ने बताया कि रविवार को मनीष का जन्मदिन था तभी आरोपियों ने अपने साथी दीपक को मनीष के घर समझौते के लिए भेजा था दीपक मनीष से समझौते की बात कर ही रहा था कि तभी हर्ष ने उसको गोली मार दी थी। गोली मारने के बाद चारों आरोपी अपनी मोटरसाइकिल से फरार हो गए पुलिस ने मंगलवार को हत्या के मामले में अज्ञात आरोपी अभिनव ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version