सिद्धू मूसेवाल के परिजन व पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी छोटे सिदधू का जन्मदिन मनाते हुए।
दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप का पहला जन्मदिन मानसा स्थित हवेली में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक भी पहुंचे। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी इस अवसर पर मौजूद रहे। उन्
.
चन्नी ने कहा, “जब मैं हवेली के कमरे में पहुंचा तो सामने सिद्धू की तस्वीर थी। मुझे ऐसा महसूस हुआ कि वह कह रहा हो – भाई, मैं यहीं पर हूं। मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि छोटे सिद्धू का जन्मदिन मनाने का मौका मिला। हमें खुशी है कि शुभदीप ने परिवार में आकर खुशियां बिखेरी हैं।”
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा, “बड़े जख्म पर मरहम लगा है, और हम इसे उसी तरह से ले रहे हैं। बड़े बेटे की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती, लेकिन इससे कुछ राहत जरूर मिली है। पूर्व मुख्यमंत्री साहब के आने से यह पल और भी खास बन गया।”
उन्होंने आगे कहा कि यह लोगों के प्यार की वजह से है कि हम यह समारोह मना रहे हैं। इससे पहले, चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “सरकार ने तीन साल में कुछ नहीं किया। नशा रोकने के नाम पर केवल नाटक हो रहा है। पंजाब की सत्ता अनाड़ी लोगों के हाथ में है।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में चुनाव हारने के बाद पंजाब की कमान अरविंद केजरीवाल को सौंप दी है और केजरीवाल लगातार पंजाब का दौरा कर रहे हैं।
छोटे सिद्दू के के साथ पिता बलकौर सिंह व मां ।
IVF का सहारा लिया था परिजनों ने
सिदधू के घर गत साल खुशियां लौंटी थीं। उनकी मां चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया था। सुबह करीब 5 बजे बठिंडा के प्राइवेट अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ। मूसेवाला के पिता बलकौर सिद्धू ने खुद यह जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। उस समय उन्होंने फोटो के साथ लिखा था शुभदीप को चाहने वाली लाखों फैन्स के आशीर्वाद से ऊपर वाले ने शुभ के छोटे भाई को हमारी झोली में डाल दिया है।
वाहेगुरु के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और सभी शुभचिंतकों के प्यार के लिए आभारी हैं। मां बनने के लिए चरण कौर ने इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) तकनीक का सहारा लिया। वह पिछले 3-4 महीने से अपने घर से बाहर भी नहीं निकली थी।
चाचा चमकौर सिंह ने कहा था- बच्चे का नाम शुभदीप सिंह ही रखा जाएगा। हम अकाल पुरख के आभारी हैं कि शुभदीप सिंह को एक बच्चे के रूप में दोबारा हमारे आंगन में भेजा है। सिद्धू मूसेवाला माता-पिता की इकलौती संतान थे। 29 मई 2022 को उनकी हत्या कर दी गई थी। मां चरण कौर और पिता बलकौर सिंह अकेले हो गए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरे बच्चे को जन्म देने का फैसला किया था।
सिद्धू मूसेवाल के भाई की होली की तसवीर।
58 साल की उम्र में बनी मां
सिद्धू मूसेवाला की मां 58 साल की उम्र में मां बनी थी। मूसेवाला ने 2022 में मानसा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस दौरान उनकी मां चरण कौर ने कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर एफिडेविट भरा था। तब चरण कौर ने अपनी उम्र 56 साल बताई थी। इसके अनुसार उनकी उम्र अब तकरीबन 58 साल है और बलकौर सिंह की उम्र तकरीबन 60 साल है।
सिद्धू की मां द्वारा अपने हाथ पर बनाया गया टैटू।
मां ने बनाया दोनों DOB का टैटू
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत को इस साल मई महीने में 3 साल हो गए है। जबकि उनका छोटा भाई 1 साल का हो गया। इस बीच मां चरण कौर ने अपनी बाजू पर दोनों बेटों की डेट ऑफ बर्थ (DOB), नाम और पैरों का टैटू बनवाया है। मूसेवाला के जन्म की तारीख 11 जून 1993 और उनके छोटे भाई की 17 मार्च 2024 है। चरण कौर की बाजू पर बना इन तारीखों का टैटू अब सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।
इसी के साथ लोग सिद्धू मूसेवाला के ‘गोली’ टाइटल से रिलीज हुए उस गाने को भी याद कर रहे हैं, जिसमें गाया था- ‘गोली वज्जी ते सोची न मैं मुक्क जाऊंगा नीं, मेरे यारां दी बाहां ते मेरे टैटू बणनै (गोली लगी तो यह मत सोचना कि मैं खत्म हो गया, मेरे दोस्तों की बाजुओं पर मेरे टैटू बनेंगे)’।
मानसा में शूटरों ने मूसेवाला को मारी थी गोलियां
29 मई 2022 की शाम को मानसा के जवाहरके गांव में 6 शूटरों ने गोलियां मारकर मूसेवाला की हत्या कर दी थी। तब मूसेवाला की उम्र 28 साल थी। इस हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने ली। कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इस पूरी साजिश को अंजाम दिया। जिसमें लॉरेंस का भाई अनमोल और भांजा सचिन थापन भी शामिल था।
पुलिस ने इस मामले में 35 आरोपियों को नामजद किया है। इनमें से 4 की मौत हो चुकी है। हत्या के बाद से माता-पिता बेटे को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या की हुई थी हत्या।
सिद्धू मूसेवाला का पहला गाना 2017 में रिलीज हुआ था
सिद्धू मूसेवाला का पहला डेब्यू गाना 2017 में जी-वैगन आया था। हालांकि उन्हें पॉपुलैरिटी ‘सो हाई’ गाने से मिली। 2018 में उनका गीत PBX1 बिलबोर्ड कैनेडियन एल्बम टैली में 66वें नंबर पर पहुंचा था। इसके अलावा इनका गीत 295 बिलबोर्ड ग्लोबल 200 में 18 जून 2022 को 154वीं रैंक पर पहुंचा था।
यूट्यूब पर मूसेवाला के 23.4 मिलियन सब्सक्राइबर
2022 में जब सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी तो यूट्यूब पर उनके करीब 11 मिलियन सब्सक्राइबर थे। उनकी मौत के बाद डेढ़ साल में सब्सक्राइबर दोगुने से ज्यादा हो चुके हैं। अब उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 23.4 मिलियन हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 14.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।