हरियाणा के सिरसा शहर की साइबर थाना पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के मामले में संलिप्त तीन और आरोपियों को राजस्थान के जोधपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान राजस्थान के जोधपुर की मदेरना कॉलोनी निवासी वासुदेव, जोधपुर के ही कालका
.
महिला ने दर्ज करवाई थी शिकायत
साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनकर यादव ने बताया कि सिरसा की एडीसी कॉलोनी निवासी सुनीता रानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि कुछ दिन पहले उसे एक कॉल प्राप्त हुई, उससे कहा गया कि आप घर बैठे वर्क फॉर्म होम के जरिए लाखों रुपए कमा सकते हैं। मोबाइल फोन पर आए लिंक को क्लिक करने के बाद टास्क पूरा करना होगा और टास्क पूरा होने के बाद मोटे मुनाफे का बोनस भी मिलेगा। उसने लालच में आकर उनकी वेबसाइट पर पंजीकरण करवा लिया और एक लॉगिन आईडी बनाकर 83 हजार रुपए का इन्वेस्टमेंट कर दिया और बाद में पैसा निकालने के लिए वेबसाइट पर आए लिंक को क्लिक किया तो और पैसे डालने की डिमांड की गई। उसने अपनी राशि वापस निकालने का प्रयास किया तो उनकी वेबसाइट बंद हो गई थी। इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सिरसा में 12 अक्टूबर 2024 को साइबर ठगी का केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की विशेष टीम ने घटना में संलिप्त तीन और आरोपियों को राजस्थान के जोधपुर क्षेत्र से काबू कर उनकी निशानदेही पर 8 हजार 500 रुपए व वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं।
एक आरोपी पहले ही किया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि इस संबंध में साइबर थाना की टीम ने एक आरोपी राजस्थान के जाेधपुर के वार्ड नंबर 54 स्थित शिव नगर निवासी अनुराग को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।