Homeबिहारआम के पेड़ से लटका मिला शव: लखीसराय में मजदूर की...

आम के पेड़ से लटका मिला शव: लखीसराय में मजदूर की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका – Lakhisarai News



लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र के पुरसंडा गांव में एक युवक की मौत से सनसनी फैल गई है। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक आम के पेड़ से युवक का शव लटका देखा। गांववालों से शव मिलने की सूचना मिलने पर हलसी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस मामले क

.

मजदूर था मृतक युवक

मृतक युवक की पहचान पछियारी टोला निवासी अशर्फी महतो के 25 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है। अमित कुमार रविवार रात 9 बजे के बाद से लापता था। वह पेशे से खेतिहर मजदूर था और अपने परिवार के साथ साधारण जीवन व्यतीत कर रहा था। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। मृतक के पिता अशर्फी महतो और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप

परिजन अचानक हुए अमित की मौत से सदमे में हैं। मृतक के परिजनों का आरोप है कि अमित की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है। हालांकि, मृतक के परिवार वालों ने किसी व्यक्ति पर संदेह नहीं जताया है। पुलिस स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों से पूछताछ कर मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।

आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच

हलसी थाना प्रभारी के अनुसार, मृतक के मोबाइल रिकॉर्ड और आपसी रंजिश समेत सभी संभावित कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की सही वजह स्पष्ट नहीं हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version