Homeउत्तर प्रदेशसुभारती यूनिवर्सिटी के गेट पर बीएससी छात्र से मारपीट: जान से...

सुभारती यूनिवर्सिटी के गेट पर बीएससी छात्र से मारपीट: जान से मारने की दी धमकी, सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान – Meerut News


मेरठ2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी में एक बीएससी छात्र पर 6-7 युवकों ने हमला कर दिया। जानी थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गुलाब गांव निवासी सालिम खान यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता है।

रविवार शाम को सालिम यूनिवर्सिटी के गेट पर पहुंचा था। वहां पहले से मौजूद युवकों ने उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने छात्र के साथ मारपीट की और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इस हमले में सालिम के सिर समेत कई जगह गंभीर चोटें आईं।

हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। सालिम अब डर के कारण आगे की पढ़ाई पूरी करने से इनकार कर रहा है। पीड़ित छात्र ने जानी थाने में तहरीर दी है। छात्र ने पुलिस से यूनिवर्सिटी गेट के सीसीटीवी फुटेज चेककर आरोपियों की पहचान करने की मांग की है।

पीड़ित छात्रा द्वारा तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वही एक अभिजीत नाम के आरोपी की पहचान हो चुकी है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर शेष आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version