Homeबिहारसुरेश यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार: सरेंडर...

सुरेश यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार: सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की जब्ती, 26 जुन को गोली मारकर हुई थी हत्या – Motihari (East Champaran) News



आरोपी के घर नोटिस चिपकाते पुलिस कर्मी।

मोतिहारी के चर्चित जिला पार्षद सुरेश यादव हत्याकांड फिर से चर्चा में आ गया है। हत्या कांड के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उनके घरों पर कुर्की का नोटिस चिपकाया है। यह घटना 26 जून को नगर थाना क्षेत्र के चांदमारी चौक पर हुई थी, जब तीन अपर

.

पुलिस ने हत्या में शामिल शूटर को गिरफ्तार किया था, जिसने बताया कि हत्या फुलवार गांव के हनुमान दुबे और दिलरंजन दुबे ने करवाई थी। इसके बाद से पुलिस लगातार उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में छापेमारी कर रही थी, लेकिन अब तक वे गिरफ्त में नहीं आए हैं।

पुलिस ने हनुमान दुबे, दिलरंजन दुबे, अशोक यादव (सेमरहिया गांव), और लक्की कुमार (सपहां गांव) के घरों पर नोटिस चिपकाया है। सभी को निर्धारित समय में न्यायालय या पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया गया है, अन्यथा कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

आत्मसमर्पण नहीं करने पर होगी कुर्की

एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि अगर आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो कोर्ट के आदेशानुसार कुर्की जब्ती की जाएगी। पुलिस अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए और सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version