Homeराज्य-शहर'सुल्तान हो गया है चोरी- साहब रिपोर्ट लिख लो': जबलपुर के...

‘सुल्तान हो गया है चोरी- साहब रिपोर्ट लिख लो’: जबलपुर के रिखवारी झिरिया गांव से 16 बकरे-बकरियां चोरी; ASP बोले-जल्द चोरों को पकड़ लेंगे – Jabalpur News


पशुपालक ने चरगवां थाने में बकरे-बकरियां चोरी की FIR दर्ज कराई है।

जबलपुर में लगातार बकरे-बकरी चोरी होने की घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि दिन में व्यापारी बनकर आने वाले लोग ही रात में गिरोह बनाकर जानवरों की चोरी कर रहे हैं। फिर उन्हें वाहनों में भरकर ले जाते हैं।

.

जबलपुर से करीब 50 किलोमीटर चरगवां थाना क्षेत्र के रिखवारी झिरिया गांव के गणेश प्रसाद चक्रवर्ती ने पुलिस को बताया कि उसके घर के आंगन में बंधे 16 बकरे-बकरियां चोरी हो गईं।

घटना के वक्त वह परिजनों के इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल गया हुआ था। घर पर कोई नहीं था, जिसका चोरों ने फायदा उठाया और 3 लाख रुपए के जानवर ले गए।

इधर, एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि शुरुआती जांच में यह किसी संगठित गिरोह की करतूत लग रही है। पुलिस गैंग पर नजर रखे हुए हैं। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

कर्ज लेकर खरीदे थे, बेचने की तैयारी थी कर्ज लेकर उसने बकरे-बकरियां खरीदे थे, और ईद में बेचने की तैयारी थी, पर उससे पहले ही सभी जानवर चोरी हो गए। गणेश को शक है कि कोई चोर गिरोह होली और ईद त्योहारों के मद्देनजर बकरों की चोरी कर ऊंचे दामों में बेच रहा है।

देर रात जब घर पहुंचा तो गेट खुला था। जानवर गायब थे। गणेश ने पुलिस को बताया कि चोरी गए जानवर में एक बहुत ही खास बकरा था, जिसका नाम उसने सुल्तान रखा था। मंगलवार सुबह कुछ लोग घर आए थे, उन्होंने बताया कि वह जबलपुर मंडी मदार टेकरी से आए हैं। ईद के लिए बकरा खरीदना है।

गणेश ने कई बकरे-बकरियां दिखाई, पर उन्होंने सुल्तान को पंसद किया। जिसकी 25 हजार रुपए कीमत मांगी थी। वे कीमत अधिक होने का कहकर चले गए। 2 दिन पहले भी कुछ व्यापारी उनके घर आए थे, लेकिन उनसे भी सौदा तय नहीं हुआ। सुल्तान मेरे लिए बकरा नहीं, बल्कि घर का सदस्य था।

ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ी जानवर चोरी की घटना

चंद दिनों में ही ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ गई हैं। चरगवां गांव में 16, भीकमपुर गांव में 11 और सुनवारा व देवरी पुरानी गांव में 8-8 बकरा-बकरियां चोरी हो चुकी हैं। पिछले साल 14 सितंबर 2024 को पाटन के हरदुआ गांव में बकरी चोर गिरोह ने रघुवीर मरावी की हत्या कर दी थी और 50 बकरियां लूटकर फरार हो गए थे। चरवाहे का शव जंगल में मिला था।

7 फरवरी 2024 को सिहोरा थाना क्षेत्र के सोहजनी गांव में स्कॉर्पियो सवार तीन युवक बकरी चोरी करने पहुंचे थे। भागते समय उन्होंने एक ड्रम को हवा में उछाल दिया, जो चोरों को रोकने के लिए खड़े ग्रामीणों पर गिर गया। इस घटना में एक पिता और बेटे की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version