कोंडागांव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर आज से सुशासन तिहार की शुरुआत होने जा रही है। यह आयोजन जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए किया जा रहा है।
.
पहले चरण में 8 से 11 अप्रैल तक जिला कार्यालय, विकासखंड कार्यालय, नगरीय निकायों और सभी 384 ग्राम पंचायतों में समाधान पेटी रखी जाएगी। इन पेटियों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आम नागरिक अपनी समस्याएं और शिकायतें लिखकर डाल सकेंगे।
तीन चरणों में होगा सुशासन तिहार
सुशासन तिहार-2025 को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में आवेदन जमा होंगे। दूसरे चरण में एक महीने के भीतर इन आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरे चरण में 5 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन होगा।
आवेदन जमा करने की सुविधा हाट-बाजारों में भी उपलब्ध रहेगी। नागरिक ऑनलाइन पोर्टल के जरिए भी अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे। हर आवेदन को एक विशेष कोड दिया जाएगा। ग्रामीणों को खाली आवेदन पत्र भी उपलब्ध कराए जाएंगे। सभी आवेदनों को पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा और आवेदनकर्ताओं को पावती दी जाएगी।