Homeछत्तीसगढसुशासन तिहार के तहत जिला अस्पताल में नई पहल: कलेक्टर और...

सुशासन तिहार के तहत जिला अस्पताल में नई पहल: कलेक्टर और सीईओ ने मरीजों से मिलकर समस्याएं सुनीं, जल्द समाधान का आश्वासन – Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News


जिला प्रशासन ने सुशासन तिहार के तहत एक नई पहल की शुरुआत की है। जिला अस्पताल में कलेक्टर चंदन त्रिपाठी और जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी की मौजूदगी में सुशासन संगवारियों ने मरीजों से मुलाकात की।

.

मरीजों की समस्याओं और शिकायतों से जुड़े आवेदन लिए गए। प्रशासन ने मरीजों को आवेदन भरने में सहायता भी प्रदान की। कलेक्टर त्रिपाठी ने कहा कि सुशासन तिहार के दौरान समाज के हर वर्ग तक लाभ पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने मरीजों की समस्याओं के समयबद्ध समाधान का आश्वासन दिया।

समस्याओं का समाधान ही सुशासन तिहार का लक्ष्य

जिला पंचायत सीईओ डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि सुशासन तिहार का मुख्य लक्ष्य पात्र व्यक्तियों की समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने कहा कि सरकार, समाज और प्रशासन के बीच समन्वय से समावेशी विकास को बढ़ावा मिलेगा।

यह कदम मरीजों और प्रशासन के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारी, अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ भी उपस्थित रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version