जिला प्रशासन ने सुशासन तिहार के तहत एक नई पहल की शुरुआत की है। जिला अस्पताल में कलेक्टर चंदन त्रिपाठी और जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी की मौजूदगी में सुशासन संगवारियों ने मरीजों से मुलाकात की।
.
मरीजों की समस्याओं और शिकायतों से जुड़े आवेदन लिए गए। प्रशासन ने मरीजों को आवेदन भरने में सहायता भी प्रदान की। कलेक्टर त्रिपाठी ने कहा कि सुशासन तिहार के दौरान समाज के हर वर्ग तक लाभ पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने मरीजों की समस्याओं के समयबद्ध समाधान का आश्वासन दिया।
समस्याओं का समाधान ही सुशासन तिहार का लक्ष्य
जिला पंचायत सीईओ डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि सुशासन तिहार का मुख्य लक्ष्य पात्र व्यक्तियों की समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने कहा कि सरकार, समाज और प्रशासन के बीच समन्वय से समावेशी विकास को बढ़ावा मिलेगा।
यह कदम मरीजों और प्रशासन के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारी, अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ भी उपस्थित रहे।