Homeछत्तीसगढसूरजपुर में कोयला चोरी का भंडाफोड़: पुलिस ने 50 बोरी कोयला...

सूरजपुर में कोयला चोरी का भंडाफोड़: पुलिस ने 50 बोरी कोयला और 13 मोटरसाइकिल की जब्त – Surajpur News


सूरजपुर पुलिस की अवैध कोयला परिवहन के खिलाफ कार्रवाई

सूरजपुर पुलिस ने अवैध कोयला परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की है। बुधवार रात को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने गायत्री खदान से चोरी किए गए 50 बोरी कोयला और 13 मोटरसाइकिल जब्त किए।

.

डीआईजी और एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर चल रही इस कार्रवाई में पुलिस को सूचना मिली थी कि गायत्री खदान से कोयला चोरी कर मोटरसाइकिल से परिवहन किया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को लावारिस हालत में मोटरसाइकिल और जमीन पर कोयले की बोरियां मिलीं।

पुलिस ने मामले में धारा 106 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की है। थाना प्रभारी विमलेश दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम जब्त की गई मोटरसाइकिलों के मालिकों की पहचान कर रही है। वाहन स्वामियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version