Homeछत्तीसगढसूरजपुर में बिजली विभाग के ऑफिस में लगी आग: ट्रांसफार्मर से...

सूरजपुर में बिजली विभाग के ऑफिस में लगी आग: ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी, कर्मचारियों ने समय रहते बचाया बड़ा नुकसान – Surajpur News



सूरजपुर जिले में मंगलवार को बिजली विभाग कार्यालय में अचानक आग लग गई। ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी की वजह से आग भड़की। इससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

.

कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कर्मचारी खुद भी आग बुझाने का प्रयास करने लगे। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

कुछ समय के लिए बाधित रही बिजली

अधिकारियों के मुताबिक, समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया। इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। बिजली आपूर्ति कुछ समय के लिए बाधित रही, जिसे जल्द ही बहाल कर दिया गया।

सूखी घास और कचरे की सफाई के निर्देश

बिजली विभाग के एसी अधिकारी राजेश लकड़ा ने बताया कि सभी एई-जेई को सब-स्टेशन में जमा सूखी घास और कचरे की सफाई के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि लापरवाही से ऐसी घटनाएं होती हैं। भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version