धनबाद, 02 मई 2025:दक्षिण मध्य रेलवे के सेलम मंडल में होने वाले ब्लॉक कार्य के चलते धनबाद-एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस के मार्ग में अस्थायी परिवर्तन किया गया है। रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, ट्रेनों का संचालन वैकल्पिक मार्ग से किया जाएगा और कोयम्बत्तूर स्टेशन पर अस्थायी रूप से ठहराव स्थगित रहेगा।
परिवर्तित विवरण इस प्रकार है:उपरोक्त अवधि में कोयम्बत्तूर स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव नहीं होगा, जबकि पोत्तनूर स्टेशन पर अस्थायी रूप से ठहराव दिया जाएगा।रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपने स्टेशन और समय की पुष्टि कर लें और असुविधा के लिए क्षमा प्रकट की है। यह परिवर्तन यात्रियों की सुरक्षा और संरचना सुधार कार्यों को ध्यान में रखते हुए किया गया है।