Homeहरियाणासोनीपत में BSNL टावर से 8 बैटरी चोरी: मोबाइल सेवा प्रभावित,...

सोनीपत में BSNL टावर से 8 बैटरी चोरी: मोबाइल सेवा प्रभावित, अप्रैल में लगाए गए थे नए सेल, 35 हजार का नुकसान – Gohana News



सोनीपत के गन्नौर थाना क्षेत्र में BSNL के मोबाइल टावर से बैटरी चोरी का मामला सामने आया है। विभाग के अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

.

BSNL गन्नौर के उप मंडल अभियंता अखिलेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 13 मार्च को सुबह करीब 11:30 बजे JE सुधीर कुमार पांची जाटान स्थित BSNL टावर पर बिजली मीटर से संबंधित कार्य के लिए गए थे। कुछ दिन पहले UHBN कार्यालय में मीटर खराब होने की शिकायत की गई थी, जिसे ठीक करवाने और खंभे पर लगवाने का काम चल रहा था।

शिकायतकर्ता ने बताया कि BTS टावर पर लगे 400 AH बैटरी बैंक के सेल खराब हो रहे थे। इसी कारण अप्रैल 2024 में फसल कटाई के समय 8 अतिरिक्त सेल (400AH) रखे गए थे। जांच के दौरान पाया गया कि ये सभी सेल चोरी हो गए हैं। चोरी हुए सेलों की कीमत लगभग 30-35 हजार रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने मामले में धारा 303 BNS के तहत मुकदमा नंबर 85 दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि चोरी गए सामान की बरामदगी के लिए जांच शुरू कर दी गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version