गोपालगंज में सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए एक युवक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के पचफेड़ा गांव निवासी वीरेंद्र शर्मा के बेटे ओम शर्मा के रूप मे
.
मीरगंज थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि युवक का हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने वायरल वीडियो की जांच की। इसके बाद पचफेड़ा गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद।
हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि आरोपी के पास से देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।