कसरावद के विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने धुलेंडी का त्योहार अपने गृह गांव बोरावां में धूमधाम से मनाया। शुक्रवार दोपहर को बोरावां के फार्म हाउस में आयोजित होली मिलन समारोह में करीब 500 कार्यकर्ता शामिल हुए।
.
कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान सचिन यादव ने होली गीत गाए और नृत्य किया। उन्होंने फिल्मी गीत ‘पग घुंघरू बांध मीरा’ पर कार्यकर्ताओं के साथ जमकर नृत्य किया। कार्यकर्ताओं ने उनका यह वीडियो बनाया, जो शाम तक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सरपंच प्रतिनिधि हेमेंद्र यादव ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी बधाई देने पहुंचे।