Homeमध्य प्रदेशस्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार: छिंदवाड़ा...

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार: छिंदवाड़ा पुलिस ने की रेड, मणिपुर-असम की दो युवतियां और सिवनी के दो युवक गिरफ्तार – Chhindwara News



छिंदवाड़ा के परासिया रोड स्थित एक दो मंजिला बिल्डिंग में संचालित ‘ओसिन थाई स्पा’ की आड़ में अनैतिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस ने मंगलवार को स्पा सेंटर पर दबिश देकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। इस दौरान स्पा संचालक, मैनेजर, दो युवतियों

.

मोबाइल चेक कर भेजे जाते थे ग्राहक

पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि स्पा में मसाज की आड़ में अनैतिक कार्य कराए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, ग्राहकों को स्पा के अंदर भेजने से पहले उनका मोबाइल फोन चेक किया जाता था, ताकि कोई वीडियो या सबूत न बनाया जा सके।

मंगलवार को कुछ युवक मसाज के नाम पर गलत उद्देश्य से स्पा पहुंचे थे। पुलिस को खबर लगी और तत्काल कार्रवाई करते हुए रेड मारी गई।

6 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें जबलपुर निवासी स्पा संचालक रामगोपाल पिता विजय कुमार (33), राजस्थान निवासी स्पा मैनेजर पृथ्वीराज चौहान (25), सिवनी निवासी दो ग्राहक दीपक चौधरी (32) और दिनेश भगत (30) को शामिल है। इसके साथ ही एक मणिपुर की और एक असम की युवती को भी पकड़ा गया है।

एएसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि स्पा की आड़ में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिलने पर टीम ने दबिश दी। मौके से संचालक, मैनेजर, दो युवतियां और दो ग्राहक पकड़े गए हैं। आगे की कार्रवाई जारी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version