Homeराज्य-शहरअक्षय तृतीया आज, होंगे सामूहिक विवाह: राजपूत समाज का चल समारोह...

अक्षय तृतीया आज, होंगे सामूहिक विवाह: राजपूत समाज का चल समारोह निकलेगा; बाल विवाह रोकने को प्रशासन सतर्क – Ratlam News



वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर बुधवार को अक्षय तृतीया पर्व मनाया जाएगा। इस दिन रोहिणी नक्षत्र और शोभन योग की विशेष स्थिति के साथ सर्वार्थसिद्धि योग भी बन रहा है। शहर में कई समाज सामूहिक विवाह का आयोजन करेंगे।

.

श्री राजपूत नवयुवक मंडल न्यास एवं महिला मंडल के तत्वाधान में राजपूत धर्मशाला भवन हाथी खाना में सामूहिक विवाह समारोह होगा, जिसमें 6 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे। सुबह 9 बजे वर पक्ष का चल समारोह राजपूत धर्मशाला से निकलकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः धर्मशाला पहुंचेगा। पंडित शशि प्रकाश जोशी एवं अन्य सहयोगी वैदिक रीति से विवाह संपन्न कराएंगे।

बाल विवाह रोकने की तैयारी कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश पर जिले की सभी महिला एवं बाल विकास परियोजनाओं में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जो 2 मई तक सुबह 9 से शाम 6 बजे तक संचालित रहेंगे।

इन नंबरों पर दें बाल विवाह की सूचना

बाल विवाह की सूचना हेल्पलाइन नंबर 100, 181 और चाइल्ड लाइन 1098 पर दी जा सकती है। जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा (9425406844) के अलावा विभिन्न परियोजना अधिकारियों से भी संपर्क किया जा सकता है।

इनमें रतलाम शहर की चेतना गेहलोद (99073-98071), नीलम वाघेला (9165589078), रतलाम ग्रामीण की प्रियंका बैरागी (81039-90514), प्रेमलता मांकल (9826556554), सैलाना की ज्योति गोस्वामी (7354501090), पिपलौदा की कंचन तिवारी (626557718), बाजना की रितु डावर (7869746210), जावरा की अंकिता भिडोदिया (7772804252) और आलोट के विवेक पाटीदार (9827811249) शामिल हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version