Homeमध्य प्रदेशहमीदिया रोड पर सिग्नल नहीं, स्मार्ट सिटी और पीडब्ल्यूडी आमने-सामने - Bhopal...

हमीदिया रोड पर सिग्नल नहीं, स्मार्ट सिटी और पीडब्ल्यूडी आमने-सामने – Bhopal News


भोपाल टॉकीज से अल्पना तिराहे तक हमीदिया रोड बनाने के लिए हटाए गए सिग्नल अब जाम का कारण बनने लगे हैं। हमीदिया रोड पर पूरी तरह से ट्रैफिक चालू होने के बाद यह सिग्नल नहीं लग सके हैं। सिग्नल लगाने पर पीडब्ल्यूडी और स्मार्ट सिटी आमने सामने आ गई हैं।

.

स्मार्ट सिटी का कहना है कि पीडब्ल्यूडी ने सड़क निर्माण के समय सिग्नल हटाए थे। उनके द्वारा दोबारा सिग्नल लगाने की राशि मिलने के बाद ही सिग्नल लग सकेंगे। वहीं, इसके जवाब में पीडब्ल्यूडी का तर्क है कि उनके और स्मार्ट सिटी के बीच ऐसा कोई एग्रीमेंट ही नहीं हुआ है। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि जबतक सिग्नल नहीं लग जाता है, तबतक जाम की समस्या में कमी लाने मुश्किल है।

बता दें कि शनिवार शाम भोपाल टॉकीज चौराहे पर डेढ़ घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। इसके चलते रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

स्मार्ट सिटी का कहना है, पीडब्ल्यूडी सिग्नल की राशि दे

पीडब्ल्यूडी का तर्क- राशि देने के​ लिए कोई एग्रीमेंट ही नहीं

17 अक्टूबर को बंद किया था रास्ता… भोपाल टॉकीज चौराहा से अल्पना तिराहा के बीच 1.25 किलोमीटर का रास्ता 17 अक्टूबर को बंद कर दिया गया था। यह 17 नवंबर खुलना था, लेकिन काम पूरा नहीं होने के कारण 20 दिन की देरी से खुला। इसके चलते लोगों को भोपाल रेलवे स्टेशन या नादरा बस स्टैंड जाने के लिए दो किलोमीटर अधिक चक्कर लगाना पड़ रहा था।

जब तक सिग्नल नहीं लगते, जाम नहीं रुकेगा

स्मार्ट सिटी व पीडब्ल्यूडी के बीच कोई एग्रीमेंट नहीं हुआ है। स्मार्ट सिटी या ट्रैफिक पुलिस ही इसके लिए जिम्मेदार है। –संजय मस्के, चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी

​​​​​​​जब तक सिग्नल नहीं लगता, जाम कंट्रोल करना मुश्किल है। पीडब्ल्यूडी और स्मार्ट सिटी को सूचित कर दिया गया है। –विजय दुबे, एसीपी जोन-3, ट्रैफिक

पीडब्ल्यूडी ने सिग्नल हटाया था, इसको लगाने पीडब्ल्यूडी ने राशि नहीं दी। इसलिए काम रुका है। –आशीष श्रीवास्तव, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर इलेक्ट्रिकल्स, स्मार्ट सिटी



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version