सैयद रिजवान अली | हमीरपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हमीरपुर में नदी में डूबने से महिला की मौत।
हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में मदारपुर की रहने वाली रामप्यारी की चंद्रावल नदी में डूबकर मौत हो गई। वह अपनी भैंसों को नहलाने नदी गई थी।
घटना के समय रामप्यारी भैंसों को नहला रही थी। इसी दौरान वह अचानक गहरे पानी में चली गई। जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों को चिंता हुई। परिजन जब नदी किनारे पहुंचे तो वहां भैंसें तो मिलीं, लेकिन रामप्यारी नहीं दिखी। नदी के गहरे पानी में तलाश करने पर उनका शव मिला।
सूचना मिलते ही मौदहा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पड़ोसी रमेश कुमार ने बताया कि रामप्यारी का पति नंदकिशोर मुंबई में मजदूरी करता है। उनका बेटा भी मुंबई में है। मृतका के तीन बेटियां और दो बेटे हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। मुंबई में रह रहे पति और बेटे को घटना की सूचना दे दी है।