रमेशचंद्र गुर्जर और रामलता बाई।
हरदा में रविवार दोपहर इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में एक दंपति की मौत हो गई। खिड़कीवाला के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके दोनों की मौत हो गई।
.
हादसे में 55 वर्षीय रामलता बाई की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि उनके पति 60 वर्षीय रमेशचंद्र गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
फसल देखने गांव जा रहे थे दोनों
मृतका के बेटे प्रवीण गुर्जर ने बताया कि उनके माता-पिता साईं नगर कॉलोनी में रहते थे। रविवार सुबह भोजन करने के बाद वे बाइक से टेमागांव के पास अपने गांव गुरजंघाट फसल देखने जा रहे थे। रविवार होने के कारण वे फसल की कटाई की व्यवस्था करने के लिए निकले थे। प्रवीण ने बताया कि उनके दो भाई हैं, जिनमें से बड़ा भाई मंडीदीप में रहता है।