Homeराज्य-शहरहरदा में पहलगाम आतंकी हमले का विरोध: सर्व समाज ने निकाला...

हरदा में पहलगाम आतंकी हमले का विरोध: सर्व समाज ने निकाला मार्च, पाकिस्तान का पुतला फूंका; बोले- धर्म देखकर हमला किया – Harda News


हरदा में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बुधवार शाम को शहरवासियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। शहर के परशुराम चौक पर बड़ी संख्या में नागरिक एकत्र हुए। लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान का पुतला दहन किया। इसके

.

विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष गिरजाशंकर राजपूत ने आतंकवादियों की कार्रवाई को कायराना बताया। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों से धर्म पूछकर निशाना बनाना गंभीर मामला है। उन्होंने केंद्र सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की।

‘जाति नहीं, धर्म देखकर हमला किया’ धर्म जागरण मंच के श्याम शर्मा ने हिंदुओं से एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कश्मीर में आतंकवादियों ने जाति नहीं, धर्म देखकर हमला किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया है। साथ ही उन्होंने सरकार पर भरोसा जताया कि वह पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

प्रदर्शन में अधिक संख्या में युवा भी शामिल हुए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version