हरियाणा विधानसभा में मंत्री कृष्ण बेदी, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और स्पीकर हरविंद्र कल्याण।
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आज गुरुवार (13 मार्च) को 5वां दिन है। सदन की कार्यवाही सुबह 10 बजे शुरू होगी। पहले प्रश्नकाल होगा, जिसमें विधायक मंत्रियों से सवाल पूछेंगे। उसके बाद गवर्नर के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। इसके बाद 14 से
.
सोमवार (17 मार्च) को CM नायब सैनी बतौर वित्तमंत्री अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगे। पिछले 3 दिन सदन में खूब हंगामा चला। कांग्रेस विधायकों के सवालों पर मंत्रियों से उनका टकराव हो रहा है। वहीं भाजपा के विधायक भी अपनी ही सरकार के मंत्री से भिड़ चुके हैं।
सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, विधानसभा में पिछले 3 दिन क्या हुआ…
12 मार्च: नौकरी की पर्ची, अटैची कांड, स्कूलों में नकल, खिलाड़ियों की डाइट का मामला गूंजा गुरुवार को सदन में BJP विधायक राम कुमार गौतम ने कह दिया कि पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की सरकार में सूबे में मेरिट से नौकरी मिलनी शुरू हुई। मैंने भी हुड्डा साहब को पर्ची दे रखी है। इस पर तुरंत पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा, मेरी बात कर रहा है, अपनी बात क्यों नहीं कर रहा। याद है ना, HPSC में अटैची कांड आपकी सरकार में हुआ। इसे लेकर सदन में हंगामा हुआ।
वहीं कांग्रेस MLA मामन खान ने बोर्ड एग्जाम को लेकर कहा- किसी ने ये नहीं सोचा कि स्कूलों में नकल क्यों हो रही है। स्कूलों में सिलेबस ही पूरा नहीं हो पाता है। मेरे मेवात में स्कूली शिक्षा का बुरा हाल है, स्कूलों में साढ़े चार हजार शिक्षकों की कमी है, लेकिन सरकार इसको दूर नहीं करती है। बच्चे मजबूरी में नकल करने को मजबूर हैं।
कांग्रेस MLA विनेश फोगाट ने कहा- सरकार 10 साल में खिलाड़ियों को 500 करोड़ से अधिक देने का दावा कर रही है, ये आंकड़े गलत हैं। उल्टा 20 साल पहले खिलाड़ियों को डाइट के जो 1500 रुपए मिलते थे, आज भी वही पैसा मिलता है, जबकि महंगाई इतनी बढ़ चुकी है। इसी दौरान CM ने प्रदेश में शामलात जमीनों पर वक्फ बोर्ड के कब्जे की भी जांच का भरोसा दिया।
बजट सत्र के दौरान बोलते बीजेपी विधायक रामकुमार गौतम और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा। दोनों नेताओं को शांत कराते डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा।
11 मार्च: महिलाओं को 2100 रुपए पर हंगामा, गोहाना की जलेबी पर मंत्री-MLA भिड़े बुधवार को मुलाना से MLA पूजा चौधरी ने पूछा कि सरकार महिलाओं को 2100 रुपए कब से दे रही है। इस पर मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि ये योजना विचाराधीन है। इस पर पूजा उखड़ गईं, उन्होंने कहा कि अपने संकल्प को भाजपा योजना बता रही है। मुझे तारीख बताओ कि कब से रुपए मिलने लगेंगे। इस पर मंत्री कृष्ण बेदी गुस्सा गए और कहा कि पहले वह बताएं कि हिमाचल, तेलंगाना सरीखे जिन राज्यों में कांग्रेस सरकार हैं, वहां राहुल गांधी के कहे मुताबिक खटाखट मिले क्या?
इसी दिन कांग्रेस MLA विनेश फोगाट ने जुलाना में गर्ल्स कॉलेज की मांग की। इस पर CM नायब सैनी ने कहा कि 1 किमी पर इंटर कॉलेज है। वहां सीटें खाली पड़ी हैं। पहले इन्हें भरने में मदद कराइए। उसके बाद जो जरूरत होगी, उसे पूरी करेंगे।
कार्यवाही के आखिरी वक्त में भाजपा के सफीदों से MLA रामकुमार गौतम और मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा भिड़ गए। शर्मा ने गोहाना की जलेबी की तारीफ की तो गौतम ने कहा कि उसमें शुद्धता नहीं है। वह घी नहीं डालडा में बनती है। इस पर मंत्री ने तंज कसते हुए कहा- ”ये पता नहीं किस किस दुकान पर चले जाते हैं। ये जलेबी मुख्यमंत्री ने उतारी थीं। इनके बारे में कई चर्चाएं हो रही हैं, ये तो शर्त में 10 किलो गोबर तक पी गए थे। इस पर गौतम इतने उखड़े कि उन्होंने कह डाला कि डॉक्टर(मंत्री) ने न जाने कितने लोगों के पैसे मार लिए। मेरे रिश्तेदार से भी 10 लाख लिए और फिर लौटाए नहीं।
10 मार्च: 3 मंत्री कांग्रेस विधायकों से भिड़े, हुड्डा-CM बीच में आए, गैंगरेप केस पर भी हंगामा
मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो रोहतक से कांग्रेस MLA बीबी बत्रा ने कहा कि तालाब पर माफिया ने कब्जा कर लिया है। मंत्री महिपाल ढांडा ने सफाई दी तो भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सही जवाब दो, गुमराह मत करो। इस पर CM सैनी ने कहा कि ये वक्फ बोर्ड की जमीन है। जिसका किसानों साथ पट्टा होता है, कोई कब्जा नहीं।
रघवीर कादियान ने सदन में हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहन बड़ौली से जुड़ा गैंगरेप केस उठाया तो भाजपा ने हंगामा कर दिया। तल्खी इतनी बढ़ी कि मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि कृष्ण हुड्डा आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन कांग्रेस नेता का भतीजा MLA हॉस्टल में ड्रग्स बेचते पकड़ा था। इस पर हुड्डा ने टोका कि जो सदन में नहीं, उस पर चर्चा नहीं होनी चाहिए।
**********************
बजट से जुड़ी ये खबरे भी पढ़ें…
हरियाणा बजट सत्र, कांग्रेस MLA बिना नेता प्रतिपक्ष शामिल हुए, गवर्नर ने 10 बड़ी उपलब्धियां गिनाईं
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र-2025-26 आज (7 मार्च) से शुरू हो गया है। पहले दिन गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद गरीबों का उत्थान करना है। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार से किसानों और खिलाड़ियों को मिले सम्मान और मदद के बारे में बताया। गवर्नर ने सरकार के आगे के कामों के बारे में बताते हुए विधायकों से सदन के समय का सदुपयोग करने के लिए कहा। (पढ़ें पूरी खबर)
हरियाणा विधानसभा में गैंगरेप-माफिया पर हंगामा, 3 मंत्री कांग्रेसी विधायकों से भिड़े
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन खूब हंगामा हुआ। मंत्री कृष्ण बेदी कांग्रेस के सीनियर विधायक रघुवीर कादियान से भिड़ गए। जिसके बाद भूपेंद्र हुड्डा को बीच में आना पड़ा। वहीं मंत्री महिपाल ढांडा का रोहतक से कांग्रेस MLA बीबी बत्रा से टकराव हो गया। इससे पहले CM नायब सैनी ने भी बत्रा के दावों पर सवाल खड़े किए। मंत्री विपुल गोयल और कांग्रेस MLA आफताब अहमद में भी खूब बहस हुई। (पढ़ें पूरी खबर)
हरियाणा विधानसभा में CM-विनेश फोगाट आमने-सामने, MLA बोलीं- महिलाओं को ₹2100 देने की तारीख बताओ
हरियाणा में मंगलवार को बजट सत्र के तीसरे दिन लाडो लक्ष्मी योजना और गोहाना की जलेबी को लेकर हंगामा हो गया। कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी ने पूछा कि महिलाओं को 2100 रुपए कब मिलेंगे? इस पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि पहले वे बताएं कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां खटाखट मिले क्या? (पढ़ें पूरी खबर)