खाद कंपनी के एमडी को स्कॉर्पियो में डालते युवक।
हरियाणा के यमुनानगर में खाद कंपनी के डायरेक्टर को इन्वेस्टर्स ने किडनैप कर लिया। उन्होंने डायरेक्टर को लंच के बहाने बुलाया और स्कॉर्पियो में डालकर हिमाचल के पांवटा साहिब ले गए। किडनैपिंग का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें 5-6 युवक डायरेक्टर को जबरन स्
.
घटना की सूचना मिलते ही बूड़िया गेट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीछा करते हुए किडनैपर्स को पांवटा साहिब में पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।
आरोप है कि डायरेक्टर ने कंपनी में लोगों के रुपए इन्वेस्ट कराए थे। किडनैप करने वाले दोनों युवक उससे अपने पैसे वापस मांग रहे थे, लेकिन डायरेक्टर ने देने से इनकार कर दिया। इसलिए उन्होंने उसे किडनैप कर लिया।
कंपनी के इन्वेस्टर ने आरोप लगाया कि 3 महीने से उन्हें पैसे नहीं मिले हैं।
लंच के बहाने बूड़िया चौक पर बुलाया कंपनी में कार्यरत सोनीपत के रहने वाले नरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि सेक्टर-17 स्थित कंपनी में एजेंटों की शुक्रवार को मीटिंग थी। मीटिंग में हिमाचल प्रदेश और अन्य हरियाणा के अन्य जिलों से एजेंट आए थे। एजेंट कमलेश और रिंकू ने मीटिंग के बाद फार्मिंग कंपनी के प्रमुख राकेश शर्मा को लंच के लिए बूड़िया चौक स्थित ढाबे पर बुलाया।
डायरेक्टर को गाड़ी में डालकर ले गए ढाबे पर पहुंचते ही कमलेश और रिंकू ने अपने साथियों के साथ मिलकर राकेश शर्मा को जबरन स्कॉर्पियो में बिठा लिया। जब उसने राकेश शर्मा को बचाने की कोशिश की तो कमलेश व अन्य ने उसे धक्का मार दिया। इसके बाद राकेश को गाड़ी में ले गए। नरेंद्र सिंह ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए पांवटा साहिब से रिंकू और कमलेश को पकड़ लिया और राकेश को सकुशल बरामद कर लिया गया।
चौकी इंचार्ज बोले- पैसे न देने पर किडनैप किया बूड़िया चौकी इंचार्ज गुरदयाल सिंह ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने केंचुआ एग्रो कंपनी में पैसे इन्वेस्ट किए थे। यह लोग MD से बार-बार अपने पैसे वापस मांग रहे थे, लेकिन MD पैसे देने में आनाकानी कर रहा था। 3 महीने से कंपनी की ओर से एजेंट और टीम को पैसे नहीं मिले। जिसके चलते चार-पांच युवकों ने MD का अपहरण कर लिया। 2 युवक पकड़े हैं। उन्हें पूछताछ की जा रही है।
ये तस्वीर कंपनी के इन्वेस्टर और एजेंट्स की है। MD के किडनैप होने के बाद वे पुलिस चौकी पहुंचे थे।
इन्वेस्टर बोला- खाद बेचकर पैसा कमाने का लालच दिया कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने वाले संजीव कुमार ने बताया कि यमुनानगर में केंचुआ एग्रो कंपनी चलती है। हमें केंचुआ खाद बेचकर पैसा कमाने का लालच दिया गया था। मैंने खुद साढ़े 3 लाख लगाए और लोगों के भी पैसे लगवाए। कंपनी में खाद तैयार हुई, लेकिन उठवाई नहीं। कंपनी के सीनियर ने कहा कि आप बस पैसे लेते रहो।
कहा- हम पर किडनैपिंग का केस डाल दिया संजीव ने आगे बताया कि जनवरी-फरवरी महीने में हमें पैसे मिले, इसके बाद बंद हो गए। पैसे नहीं मिलने की वजह से पांवटा साहिब में लोग परेशान हैं। पांवटा साहिब से अकेले 1200 लोग काम कर रहे हैं। हमें कंपनी के सीनियर को वहां जाने के लिए कहा। 3 महीने से पैसे नहीं मिले हैं। हम डायरेक्टर को बुलाकर लाए थे, उन पर ही किडनैपिंग का केस डाल दिया।