हिमाचल यूनिवर्सिटी में लड़ाई करते हुए दो छात्र संगठनों के नेता
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में मंगलवार सुबह दो छात्र संगठनों के बीच हिंसक झड़प हुई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) वर्कर के बीच यूनिवर्सिटी के एडम ब्लॉक के साथ एक ढाबे पर विवाद हुआ।
.
मारपीट की घटना सुबह 10 बजे की बताई जा रही है। SFI वर्कर ढाबे पर नाश्ता कर रहे थे। इसी दौरान ABVP के कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे। तब दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। यह विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। इस झड़प में SFI के 5 से 7 कार्यकर्ता घायल बताए जा रहे है।
हिमाचल यूनिवर्सिटी में मारपीट में घायल छात्र के सिर और मुंह पर तेजधार हथियार के घाव
हिमाचल यूनिवर्सिटी में मारपीट में हाथ में लगे निशान दिखाते हुए एक छात्र
हिमाचल यूनिवर्सिटी में मारपीट में एक छात्र के सिर पर लगी चोट के निशान
यूनिवर्सिटी में मारपीट के बाद जंगल में लड़ने वाले छात्रों की तलाश करते हुए पुलिस
वॉल राइटिंग के दौरान चल रहा था तनाव
सूचना के अनुसार, दोनों छात्र संगठनों में पिछले दिनों से वॉल राइटिंग को लेकर तनाव चल रहा था। मंगलवार को यह तनाव हिंसक झड़प में बदल गया। घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में तनावपूर्ण माहौल है। छात्रों में भय का वातावरण है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूरे परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया है।
मारपीट की इस घटना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। इससे हिमाचल यूनिवर्सिटी पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है। मारपीट करने वाले छात्र अभी फरार बताए जा रहे है।