कुल्लू के बंजार में सीएम सुक्खू जनसभा को संबोधित करते हुए
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने बंजार में ग्रेट हिमालयन पार्क शाई रोपा में आज 75 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के तहत CM आज दुर्गम क्षेत्र बंजार पहुंचे। यहां पर उन्होंने क्षेत्र की 2238 महिल
.
सीएम ने कहा, बंजार ब्लॉक की 18 से 59 वर्ष की पात्र महिलाओं को अप्रैल 2025 से जून 2025 तक तीन महीने के 4500 रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार पात्र महिलाओं को चरणबद्ध ढंग से 1500 रुपए प्रतिमाह दे रही है। स्पीति से इसकी शुरुआत की गई थी।मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य सरकार ने घरेलू कामकाजी महिलाएं को भी इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत लाने का निर्णय लिया है ताकि उन्हें भी 1500 रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जा सकें। उन्होंने कहा कि विधवा महिलाओं की बेटियां भी इस योजना के अन्तर्गत लाभ पाने की पात्र होंगी।
बंजार में विभिन्न योजनाओं के तहत सम्मान राशि पाने वाली महिलाएं सीएम के साथ
आज सरची गांव में रात बिताएंगे सीएम
सीएम सुक्खू आज रात बंजार के सरची गांव में ही रुकेंगे और देर रात तक स्थानीय लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान देंगे। बंजार पहुंचे CM ने आज 18 विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
बंजार में सीएम सुक्खू ने 18 प्रोजेक्ट जनता का किया उद्घाटन व शिलान्यास
CBSE आधारित डे बोर्डिंग स्कूल की घोषणा
इससे पहले दिन के वक्त बंजार के देहूरी में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सीबीएसई बोर्ड आधारित राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल और दस हजार लीटर क्षमता वाला मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा, शिक्षा में सुधार के लिए पहली कक्षा से बारहवीं तक डॉरेक्टोरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन बनाया, विद्यार्थियों के लिए इंग्लिश मीडियम पढ़ाई शुरू की।
उन्होंने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की जनता की संपदा को लुटाया और विधानसभा चुनाव जीतने के लिए 5000 करोड़ रुपये की चुनावी रेवड़ियां बांट दी गईं। उन्होंने नए संस्थान खोल दिए लेकिन स्टाफ और उचित सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई।
बंजार में सीएम सुक्खू के स्वागत के लिए खड़ी महिलाएं
पहले हिमाचल का एरियर दें, तब किशाऊ बांध पर बात करेंगे:CM
मुख्यमंत्री ने कहा, वह हिमाचल के लोगों की मांगों को लेकर दिल्ली गए। हम दिल्ली व हरियाणा को पानी देंगे, लेकिन पहले वह 14 साल से लंबित बीबीएमबी का 4000 करोड़ रुपए एरियर हिमाचल को दें। उन्होंने केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल को साफ कहा, पहले पड़ोसी राज्य इस एरियर को देने का शपथ पत्र सुप्रीम कोर्ट दायर करें, फिर हम किशाऊ बांध पर आगे बढ़ेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के तहत बंजार विधानसभा क्षेत्र में आया हूं और मेरे मंत्रिमंडल के सहयोगी भी ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याओं का हल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।