टायर रीसाइकलिंग फैक्ट्री में रेक्ट मशीन से गैस लीक होने के कारण लगी आग।
हरियाणा के हिसार के उकलाना में बुधवार सुबह टायर रीसाइकलिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग रेक्ट मशीन से गैस लीक होने के कारण लगी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। जो बुझा
.
घटना लितानी गांव की है। फैक्ट्री में पुराने टायरों को गला कर तेल, तार और रबड़ अलग करने का काम किया जाता है। रेक्ट मशीन में इस प्रक्रिया के दौरान गैस बनती है, जिसके लीक होने से आग लग गई। अधजले टायर और गैस के कारण आग तेजी से फैलती गई। फैक्ट्री में काम कर रहे कारीगरों ने शुरुआत में आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग के विकराल रूप धारण करने के कारण यह संभव नहीं हो सका।
आग बुझाते हुए फायर बिग्रेड कर्मचारी।
हादसे में कोई जनहानि नहीं
इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और सभी कारीगर सुरक्षित हैं। आग को फैलने से रोकने के लिए फैक्ट्री में रखे अन्य टायरों को तुरंत दूर कर दिया गया। फायर बिग्रेड के अधिकारियों के अनुसार, जब तक रेक्ट मशीन से गैस का रिसाव जारी रहेगा, तब तक आग पर पूर्ण नियंत्रण पाना मुश्किल है।