Last Updated:
Vastu Tips for Electronic Gadgets: घर में गलत दिशा में रखे इलेक्ट्रॉनिक्स गेजेट्स जैसे फ्रिज, वाशिंग मशीन, इलेक्ट्रॉनिक मीटर, इंटरनेट राऊटर आदि की बजह से व्यक्ति का दिमाग हमेशा उलझन में रहता है और घर में समस्या…और पढ़ें
Vastu Tips for Electronic Gadgets : आजकल लोग अपने घरों में टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन इत्यादि उपकरण रख लेते हैं. कभी-कभी यह हमारे लिए ठीक रहता है. लेकिन कभी-कभी इसमें काफी दिक्कत का सामना करनी पड़ती है क्योंकि वास्तु के अनुसार हर चीज को रखने का एक नियत स्थान होता है. अगर यह उपकरण सही दिशा में नहीं रखे गए हैं तो वास्तु दोष की वजह से हमारे स्वास्थ्य पर इसका विशेष असर पड़ता है. अक्सर लोग समझ ही नहीं पाते है कि उनके जीवन में समस्या किस वजह से आ रही है और परेशान रहते है. यदि आपके जीवन में भी इस प्रकार की समस्या है तो आप सबसे पहले अपने घर के इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स की दिशा चेक करें.
अग्नि तत्व से है सम्बन्ध : विद्युत उपकरण अग्नि तत्व से संबंधित है और उत्तर पूर्व दिशा और दक्षिण पूर्व दिशा अग्नि तत्व से संबंधित है. यदि विद्युत उपकरणों को इस दिशा में स्थापित किया जाए तो यह घर के वास्तु के लिए उचित होगा.
Water Tank Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें पानी का टैंक, समाज में बढ़ेगा मान और सम्मान, जानें वास्तु के 8 नियम
गलत दिशा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट होने से नुकसान : अगर टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन इत्यादि विद्युत संबंधी उपकरण आपने गलत दिशा में स्थापित कर दिए हैं तो कुंवारे लोगों के विवाह एवं दैनिक इनकम में परेशानियां आयेंगी. घर में कलेश का वातावरण बना रहेगा एवं व्यापार प्रभावित होगा. गलत दिशा में रखी वाशिंग मशीन आपकी रातों की नींद खराब कर सकती है.
उपाय : यदि आपकी इन दिशाओं में वास्तु दोष बन रहा है. तो दक्षिण पूर्व दिशा में सरसों के तेल का दीया जलाएं एवं उसे दिशा में मुंह करके गायत्री मंत्र का जाप करें. प्रयास करें कि घर के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे की वाशिंग मशीन, फ्रिज, टीवी इत्यादि को दक्षिण पूर्व में ही स्थापित करें.
वास्तु के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को रखने के लिए इन बातों का ध्यान रखना चाहिए:
- बिजली के उपकरणों को उत्तर-पूर्व दिशा के अलावा दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए.
- दक्षिण-पूर्व दिशा को आग्नेय कोण कहा जाता है. यह दिशा अग्नि तत्व से जुड़ी है.
- बिजली के उपकरणों को जल तत्व की दिशा में नहीं रखना चाहिए.
- इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सही तरीके से रखना चाहिए.
- टूटे-फूटे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को न रखें.
- बेकार पड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को दान कर दें.
- इलेक्ट्रॉनिक तारों को उलझाकर न रखें.
January 22, 2025, 10:00 IST
घर में गलत दिशा में रखे फ्रिज, वाशिंग मशीन उड़ा देंगे आपकी रातों की नींद!